हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। आज हम बात करेंगे कि Youtube Se Short Video Kaise Download Kare Gallery Mein. आज के इस दौर में हम लोग रोजाना अपने Youtube पर बहुत सारे Shorts विडियोज को देखते हैं। लेकिन कुछ ऐसी वीडियो भी आती है। जिसे देखने के बाद आपको लगता हैं। कि आप इसे Download करके अपने पास रख लूं या फिर अपने WhatsApp या Instagram पर Status लगा दूं। तो आज के इस लेख में हम आपको बहुत ही आसान भाषा में Step By Step बताने वाले हैं। कि आप अपने Youtube Se Short Video Kaise Download Kare Gallery Mein. इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।
Youtube Se Short Video Kaise Download Kare Gallery Mein
दोस्तों इस लेख में हम आपको Youtube Se Short Video Download करने 2 तरीके बताने वाला हूं। वह भी Screen Shot के साथ Step By Step इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।
Youtube App Se Short Video Download kaise kare
Youtube App से Short Video Download करने के लिए सबसे पहले आप अपने Youtube App को Open करें। और फिर उसके बाद आपको उस Short Video पर जाना है। जिसे आप Download करना चाहते हैं।
Short Video पर जाने के बाद आपके Screen पर नीचे की ओर Share का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Share वाले Option पर Click करना है।
Share वाले Option पर Click करने के बाद आपको अपने Screen पर Copy Link का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Copy Link वाले Option पर Click करना है।
Short Video के Link को Copy करने के बाद आपको अपने Youtube के Search बार में जाना है। और link को Paste कर देना है।
Link को Paste करने के बाद आपको उस Link को Edit करना है। Link में आपको एक ? दिखाई देगा। उस ? से लेकर आख़िर तक जितने भी Tex हैं। आपको उन्हें Delete कर देना है।
Delete करने के बाद आपको Search बटन पर Click करना है। Search बटन पर Click करते ही आपके सामने वह Short Video आ जाएगी। जिसे आप Download करना चाहते हैं।
Video आने के बाद आपको उस वीडियो के नीचे 3 Dots दिखाई देंगे। आपको उस 3 Dot पर Click करना है।
3 Dot पर Click करते ही आपके सामने Download Video का Option दिखाई देगा। आपको उस Download Video वाले Option पर Click कर देना है।
जैसे ही आप Download Video वाले Option पर Click करते है। आपकी Video Download होनी शुरू हो जाएगी।
लेकिन यह Video आपके Gallery में नहीं जाएगी। यह आपके Youtube में ही रहेगी। लेकिन आप इस Video को बिना Internet के भी देख सकते हैं। बस आपको अपने Youtube के Download वाले Option में जाना है। और अपने Video को Play करके पूरी Video देख सकते हैं
Youtube Short Video Kaise Download Kare Gallery Mein
Youtube Short Video को Gallery में Download करने के लिए सबसे पहले आप उस Video के Link को Copy कर लें। और उसके बाद अपने फोन में Chrome App को Open कर लें।
Chrome App को Open करने के बाद आपको Search Bar पर Click करके Savefrom लिख करके Search बटन पर Click करना है।
जैसे ही आप Search बटन पर Click करते है। आपके सामने Savefrom.net की Website दिखाई देगी। आपको उस Website पर Click करना है।
Website पर Click करते ही वह Website Open हो जायेगी। वहां पर आपको Youtube के Icon के साथ में Youtube.Com लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
Youtube.Com पर Click करने के बाद आपके सामने Youtube Shorts का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Option पर Click करना है।
Youtube Shorts पर Click करने के बाद आपको अपने Screen पर Inter The URL का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Option पर Click करके अपने उस Shorts Video के Link को Paste कर देना है। और Enter बटन पर Click कर देना है।
Inter बटन पर Click करने के बाद आपके सामने Download बटन का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Download बटन वाले Option पर Click करना है।
Download बटन पर Click करने के बाद आपके सामने वह Video आ जाएगी। जिसे आप Download करना चाहते हैं। Video में नीचे आपको 3 Dot दिखाई देंगे। आपको उस 3 Dot पर Click करना है।
3 Dot पर Click करते ही आपके सामने Download का Option आ जाएगा जिस पर आपको Click करना है।
Download बटन पर Click करते ही आपकी Short Video Download होनी शुरू हो जाएगी। और यह Video आपके Gallery में Download हो जाएगी।
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है। कि बहुत से लोग Youtube से Short Video को Download करना चाहते हैं। इस लेख में हमने 2 ऐसे तरीके बताए हैं। जिनकी मदद से आप बहुत ही आसानी से अपने Youtube Short Video को Download कर सकते है।
हम आशा करते हैं कि आपको यह लेख ज़रूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। कि Youtube Se Short Video Kaise Download Kare Gallery Mein. अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इसे अपने दोस्तों में भी शेयर ज़रूर करें।
FAQ
यूट्यूब से गैलरी में शॉर्ट्स कैसे डाउनलोड करें?
Youtube Short को Gallery में Download करने के लिए आपको Savefrom.net website पर जाना होगा। वहां आप जिस Short Video को Download करना चाहते हैं। उसका Link डाले और Download बटन पर Click करके Video को Download कर लें। वह Video आपके Gallery में Download हो जाएगी।
यह भी पढ़ें :
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से – अगर ऐसे यूट्यूब चैनल बनाते हैं? तो चैनल 1 महीने हो जाएगा Viral