दोस्तों, आज के समय में ज्यादातर सभी लोग यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप एक यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर है। और आप शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम Youtube Par Short Video Viral Kaise Kare. के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को पूरा पढ़े और अंत तक बने रहें।
Youtube Par Short Video Viral Kaise Kare
दोस्तों, YouTube Shorts, यूट्यूब का ही एक पार्ट है। जिसे यूट्यूब ने 2020 में लांच किया था। यूट्यूब शॉर्ट्स पर आप 60 सेकेंड तक का शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते है। आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कर सकते हैं।
एक आकर्षित टाइटल बनाएं
दोस्तों , आप अपने वीडियो के टाइटल को जितना आकर्षक (Attractive) तरीके से लिखेंगे। आपकी वीडियो के वायरल होने की संभावनाएं उतनी ही ज्यादा बढ़ जाती हैं। इसीलिए आप अपने टाइटल को थोड़ा आकर्षक (Attractive) तरीके से लिखें। आपका टाइटल ऐसा होना चाहिए। की अगर कोई भी यूज़र आपकी वीडियो का टाइटल पढ़ता है। तो उस वीडियो पर क्लिक करके पूरी वीडियो देख ले।
मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। मान लीजिए आपका topic क्रिकेट हैं। तो आपका Tital इस प्रकार से होना चाहिए। (बांग्लादेशी कप्तान ने किया खुलासा कोहली को शतक रोकना चाहता था ये गेंदबाज) क्योंकि टाइटल एक ऐसी चीज है। जो इस बात की पुष्टि करता है। कि आपकी वीडियो पर क्लिक करें या ना करें। इसलिए आपको अपने वीडियो के टाइटल पर भी ध्यान देना चाहिए।
अच्छा और यूनिक कॉन्टेंट बनाएं
दोस्तों किसी भी वीडियो को वायरल करने में जो सबसे जरूरी चीज होता है। वह आपका Content होता है। अगर आपका Content अच्छा और unique होगा। तो यूजर उस Content को पूरा देखेगा। अगर आपका Content अच्छा नहीं है। तो यूजर उसे वीडियो को स्किप कर देगा।
इसीलिए आप जब भी शॉर्ट्स वीडियो बनाएं। उस शॉर्ट्स वीडियो को या तो Interesting बनाएं, या फिर Entertaining बनाए, या फिर उसमे Information दे। और आपका जो भी टॉपिक है, उसे आसान भाषा में समझाने की कोशिश करें। इससे लोग आपकी वीडियो से bore नहीं होंगे। और आपकी वीडियो को पूरा देखेंगे। इससे आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं
दोस्तों, अगर आप अपनी शॉर्ट्स वीडियो को जल्दी वायरल करना चाहते है। तो आपको Trending Topics के ऊपर काम करना होगा। क्योंकि, लोग trending वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप trending topics पर वीडियो बनाते हैं। तो आपके वीडियो के वायरल होने के चांस काफी बढ़ जाते हैं। इससे आपके वीडियो के सर्च किए जाने और शेयर किए जाने की भी संभावना काफी जायदा बढ़ जाती है। Trending topics के लिए आप इन 2 चीज़ों का उपयोग कर सकते है।
- Google trends
- या फिर YouTube trends का उपयोग कर सकते हैं।
एक ही Niche पर काम करें
दोस्तों, यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने का सबसे अच्छा तरीका है। कि आप एक ही Niche के स्पेसिफिक टॉपिक पर वीडियो बनाएं। जब आप एक ही Niche पर वीडियो बनाते हैं। तो आप उस Niche के स्पेशलिस्ट हो जाते हैं। जिससे आप यूजर को एक अच्छी जानकारी दे पाते हैं। जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और आपके सब्सक्राइबर भी बहुत तेजी से बढ़ेंगे।
Hashtag का इस्तेमाल करें
दोस्तों, आपको अपने शॉर्ट्स वीडियो में हैशटैग का इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए। हैशटैग लगाने से आपको यह फायदा होता है। कि आपकी वीडियो उन लोगों तक पहुंच जाती है। जो आपकी टॉपिक से Related सर्च करते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर करें
दोस्तो, आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे- Facebook, Instagram, Twitter, और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर जरूर करें। और अपने फैमिली मेंबर्स दोस्तों रिश्तेदारों में भी जरूर शेयर करें। इससे आपको ये फायदा होगा कि आपकी वीडियो ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंच जाएगी। जिससे कि आपका shorts वीडियो पर काफी सारे व्यूज आएंगे। जिससे कि आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस बढ़ जाते हैं।
Consistency बनाए रखे
दोस्तो, आपको यूट्यूब पर कंसेंसिटी बनाए रखना बहुत जरूरी है। आपको रोजाना अपने शॉर्ट्स चैनल पर कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करना चाहिए। और आपको वीडियो पब्लिश करने का एक निर्धारित समय बनाना चाहिए। ताकि आप जब भी अपना नया वीडियो अपलोड करें। तो अपने निर्धारित समय के अनुसार ही उसे पर पब्लिश करें। इससे भी आपकी वीडियो के वायरल होने के चांस काफी हद तक बढ़ जाते हैं।
Conclusion
आशा करते है कि आपको हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। की Youtube Par Short Video Viral Kaise Kare
अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है। तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
यह भी पढ़ें:
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है
2024 मे मेरे यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं
FAQ
यूट्यूब शॉर्ट को कैसे वायरल करें?
यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो को वायरल करने के लिए अपने टाइटल को Attractive बनाएं, अपने वीडियो कॉन्टेंट को थोड़ा यूनिक बनाएं, हमेशा ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो बनाएं, हमेशा एक ही Niche पर कम करें, अच्छे Hashtags का उपयोग करें, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते रहे, और निरंतर प्रयास करते रहें।
यूट्यूब शॉर्ट वीडियो पर ज्यादा व्यूज कैसे लाएं?
अगर आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो पर ज्यादा वीडियो लाना चाहते हैं। तो अपने वीडियो कॉन्टेंट में थोड़ा Information या फिर Entertainment इस तरह की वीडियो बनाएं। क्योंकि इस तरह की वीडियो पर ज्यादा व्यूज आते हैं।
मेरे शॉर्ट्स वायरल क्यों नहीं हो रहे हैं?
आपके शॉर्ट्स व्यूज ना आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे की कंटेंट में क्वालिटी की कमी होना, गलत टाइटल लिखना, गलत Hashtags लगाना, गलत डिस्क्रिप्शन लिखना, अलग-अलग Niche पर वीडियो बनाना, और वीडियो की क्वालिटी अच्छी ना होना आदि।
शॉर्ट वीडियो अपलोड करने का सही टाइम क्या है?
दोस्तों वैसे तो आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को किसी भी टाइम अपलोड कर सकते हैं। लेकिन अगर आप अपने शॉर्ट्स वीडियो पर ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं। तो आप 7:00 से लेकर 9:00 के बीच में वीडियो को अपलोड करें। क्योंकि इस टाइम हर कोई फ्री हो जाता है। चाहे वह स्टूडेंट हो या फिर जॉब करने वाला व्यक्ति हो या फिर हाउसवाइफ हो आदि।
मुझे एक दिन में कितने यूट्यूब शॉर्ट्स पोस्ट करने चाहिए?
अगर आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को जल्दी वॉयरल करना चाहते हैं। और अपने सब्सक्राइबर को जल्दी बढ़ना चाहते हैं। तो आप रोजाना कम से कम 4 से 5 वीडियो अपलोड करें।
Pingback: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके – Techyorkar
Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है » Techyorkar
Pingback: 2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें » Techyorkar
Pingback: Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye » Techyorkar
Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar
Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls » Techyorkar
Pingback: यूट्यूब पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2024 के Updates के बाद » Techyorkar
Pingback: Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 15+ तरीके » Techyorkar
Pingback: यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है? 2024 के नए नियम » Techyorkar