हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आपके चैनल का Monetize होना बहुत जरूरी है। लेकिन यूट्यूब चैनल को Monetize करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल 1000 Subscriber और 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा करना पड़ेगा। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर इस Criteria को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। तो इस लेख को ध्यान से पढ़ें क्योंकि इस लेख में हम Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye. के बारे में बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye
दोस्तों आज के इस दौर में बहुत से यूट्यूबर है। जो अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 को आसानी से पूरा कर लेते हैं। लेकिन वह 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा नहीं कर पाते हैं। जिससे वह अपने यूट्यूब चैनल को Monetize नही कर पाते हैं। इस लेख में हम Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye. के बारे में बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर Subscriber भी बढ़ेंगे और Wach time भी तेज़ी से बढ़ेगा। और आपका यूट्यूब चैनल भी Grow हो जाएगा।
Qwality Content बनाएं जो दर्शक को आकर्षित करें।
दोस्तों अगर आप जल्दी 4000 घंटे का Wach time पूरा करना चाहते हैं। तो फिर आपको अपने Content को Unique बनाना होगा। अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Unique Content अपलोड नहीं करते हैं। तो फिर आप जल्दी 4000 घंटे का Wach time को पूरा नहीं कर सकते। और ना ही आपका यूट्यूब चैनल Grow होगा। इसीलिए आप अपने यूट्यूब वीडियो को Unique बनाएं। अब आप सोच रहे होंगे कि Unique Content होता क्या है। यह किस तरह बनाया जाता है। या फिर Unique Content किसे कहते हैं। तो मैं आपको बताता हूं। की Unique Content किसे कहते हैं। इसमें क्या-क्या होता है।
Unique Content किसे कहते हैं?
दोस्तों Unique Content का मतलब होता है। कि एक ऐसा Content जो किसी भी दूसरे Content से अलग और नया हो। जैसे कि आप जब भी अपना Content बनाते हैं। तो कोशिश करें कि आप अपनी भाषा और अनुभव का इस्तेमाल करके बहुत ही आसान तरीके से Content के बारे में बताएं। जिससे कि दर्शक को समझने में आसानी हो और उनको नया भी लगे। और आप अपनी वीडियो में अच्छी Editing, Voiceover, Lights, और Effects का इस्तेमाल करें, अपने Content को Unique बनाने के लिए।
रोजाना वीडियो अपलोड करें ताकि दर्शक आपके साथ जुड़ी रहे।
दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर 4000 घंटे का Watch Time को जल्दी पूरा करना चाहते हैं। तो आपको रोजाना अपने यूट्यूब चैनल Qwality वीडियो अपलोड करना होगा। हफ़्ते में 1 – 2 वीडियो अपलोड करने वाली वाली आदत को छोड़नी होगी। आप वीडियो अपलोड करने का एक समय बना ले। जैसे सुबह, दोपहर, रात आप तीनों में से किसी भी समय एक को चुन ले। और फिर आप रोज़ाना उसी टाइम पर वीडियो अपलोड करें। अगर आप अच्छे Topic पर वीडियो बनाते हैं। तो Consencity की वजह से आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और Watch Time भी तेज़ी से बढ़ेगा।
Content मे SEO का इस्तेमाल करें।
दोस्तों आप जब भी अपना Content वीडियो बनाए। तो उसमें SEO का इस्तेमाल ज़रूर करें। क्योंकि जब आप अपने Content का SEO करते हैं। तब आपका Content यूट्यूब के Search Baar और Sagession Baar में आती है। जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे, ज्यादा Watch Time बढ़ेगा, और आपका चैनल भी जल्दी Grow करेगा। इसीलिए अपने Content का SEO करें। मतलब आपका जो Keyword है, उसे अपने Discription, Tags, Title और Thumbnail में जरूर डालें।
आकर्षित Thumbnail का इस्तेमाल करें।
दोस्तों अगर आप 4000 घंटे का Watch Time को जल्दी पूरा करना चाहते हैं। और यूट्यूब पर ज्यादा व्यूज लाना चाहते हैं। तो फिर आपको अपने वीडियो के Thumbnail को आकर्षित बनाना होगा। क्योंकि एक User आपकी वीडियो से पहले आपका Thumbnail को देखता है। जब आपका Thumbnail आकर्षित होगा। तब यूज़र आपकी वीडियो पर Click करेगा। नही तो वह आपकी वीडियो को scroll कर देगा। इसीलिए अपने Thumbnail को अच्छे से Edit करे। और Thumbnail में वह Keyword डाले जिसके बारे में आप अपने वीडियो में बताने वाले हैं।
Social Media पर अपने वीडियो का Promotion करें।
दोस्तो यूट्यूब चैनल पर जल्दी Watch Time बढ़ाने के लिए और ज्यादा व्यूज लाने के लिए आपको अपनी वीडियो का Promotion करना होगा। आप अपने वीडियो और चैनल के Link को Facebook, Instagram, Twitter, Snapchat, WhatsApp, imo जैसे Social Media Platform पर Share जरूर करें। और अपने दोस्तो और रिश्तेदारों को भी Share जरूर करे। इससे आपको यह फायदा होगा कि आपकी वीडियो पर Direct Traffic आएगा। जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और ज्यादा व्यूज आने से आपको यह फायदा होगा कि आपके चैनल का Watch Time तेज़ी से बढ़ेगा।
अपने दर्शक के Comments का जवाब दें।
दोस्तो यूट्यूब चैनल पर जल्दी Watch Time बढ़ाने के लिए और चैनल Grow करने के लिए आप अपने Subscriber और Viewers के Comments का जवाब दे। और उनसे Feedback ले। और उनका जो भी समस्या है, उस पर एक Qwality वीडियो बनाकर आप उस समस्या को दूर कर सकते हैं। इस तरह से आपके दर्शक और आपके सब्सक्राइबर आपके साथ जुड़े रहेंगे। जिससे कि आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और आपका Watch Time भी जल्दी बढ़ेगा।
Trending Topics पर वीडियो बनाएं।
दोस्तों अगर आप अपना Content Trending Topics पर बनाते हैं। तो आपके यूट्यूब चैनल पर Watch Time तेजी से बढ़ेगा। क्योंकि लोग Trending वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करते हैं। इसीलिए Trending Topics पर ज्यादा व्यूज आते हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि Trending Topics कहां से लेकर आए। तो मैं आपको बता दूं कि Trending Topics के लिए आप Google Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं।
Google Trends में आप अपने Niche से Related Keywords को निकाल कर उस पर Qwality वीडियो बनाकर यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। या फिर आप YouTube Trends का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप YouTube Trends में जाकर देखें। कि वहां पर Trending में क्या चल रहा है। फिर आप उस पर वीडियो बना सकते हैं।
Playlist बनाएं
दोस्तों यूट्यूब चैनल पर जल्दी Watch Time बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Playlist बनाना होगा। Playlist बनाने से आपको यह फायदा होगा। कि आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज तेजी से बढ़ने लगेंगे। जब आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ने लगेंगे। तब आपके यूट्यूब चैनल पर Watch Time भी तेजी से बढ़ने लगेंगे। मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। जिसे पढ़ने के बाद आपको अच्छी तरह से समझ में आ जाएगा। की Playlist किस तरह से काम करता है। और उस पर व्यूज कैसे बढ़ते हैं।
मान लीजिए आपका Topic है, Travel और आप देश-विदेश में घूम कर उस पर वीडियोस बनाते हैं। और आप यूरोप के किसी देश में घूमने के लिए गए हैं। और अपने वहां पर कई सारी वीडियो बनाई, और फिर उसे यूट्यूब पर अपलोड कर दी है। दर्शक को वह वीडियो काफी पसंद आ रही है। वह उस वीडियो से Related और भी वीडियो देखना चाहते हैं। तब आप उन सारी वीडियो को अपने Playlist में शामिल करके एक Playlist बना ले, जिसे आपने यूरोप दौरे पर बनाई हुई है।
जिससे कि दर्शक को आसानी से यूरोप वाली सारी वीडियो मिल सके। Playlist बनाने से आपको या फायदा होगा। कि जब कोई दर्शक आपके Playlist की वीडियो देखेगा। तो वह वीडियो खत्म होने के बाद Automatic दूसरी वीडियो Play हो जाएगी। जिससे कि आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके यूट्यूब चैनल पर Watch Time भी तेजी से बढ़ेंगे।
दूसरे Youtubers के साथ में Collaboration करें
दोस्तों यूट्यूब चैनल पर जल्दी से Watch Time बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। कि आप दूसरे Youtubers के साथ में Collaboration करें। कोलैबोरेशन करने से आपको या फायदा होता है। कि आपकी वीडियो उन लोगों तक पहुंच जाती है। जिन्होंने आपके यूट्यूब चैनल को Subscribe भी नहीं किया है।
मतलब आप जिस Youtubers के साथ में कोलैबोरेशन करते हैं। आपकी वीडियो उस Youtubers के Subscriber के पास में चली जाती है। जिसकी वजह से आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके चैनल पर Watch Time भी तेजी से बढ़ने लगते हैं। इसीलिए अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर जल्दी Watch Time बढ़ाना चाहते हैं, तो Collaboration जरूर करें।
यूट्यूब शॉर्ट्स पर वीडियो शेयर करें
दोस्तों यूट्यूब पर वॉच टाइम तेजी से बढ़ाने के लिए और ज्यादा व्यूज लाने के लिए और अपने चैनल को जल्दी से ग्रो करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर शॉर्ट्स वीडियो को जरूर अपलोड करना चाहिए। आप अपनी वीडियो से रिलेटेड शॉर्ट्स वीडियो बनाकर यूट्यूब शॉर्ट्स पर जरूर अपलोड करें।
यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने के बहुत सारे फायदे हैं। जैसे कि आपकी वीडियो यूट्यूब शॉर्ट्स फीड में जाने की वजह से उस वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपको या फायदा होगा। कि आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी बढ़ेंगे। जिसकी वजह से आपकी लॉन्ग वीडियो पर भी व्यूज आएंगे। और व्यूज आने की वजह से आपके यूट्यूब चैनल पर वॉच टाइम भी तेजी से बढ़ने लगेंगे।। इसीलिए आपको रोजाना कम से कम एक शॉर्ट्स वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर जरूर अपलोड करना चाहिए। वह भी अपने टॉपिक से रिलेटेड ही शॉर्ट्स बनाएं।
End Screen और i बटन का इस्तेमाल करें
दोस्तों यूट्यूब पर जल्दी Watch Time बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। जिसे End Screen और i बटन कहते हैं। आप अपने वीडियो पर End Screen और i बटन का इस्तेमाल करके ज्यादा व्यूज ला सकते हैं। और अपने चैनल का Watch Time भी बढ़ा सकते हैं।
End Screen और i बटन कैसे काम करता है।
End Screen – जब आप अपने किसी भी यूट्यूब वीडियो पर End Screen लगाते हैं। और जब कोई यूजर उस वीडियो को देखता है। और जब वह वीडियो समाप्त होने वाली होती है। तब आपके द्वारा लगाए हुए End Screen वीडियो दर्शक के Screen पर दिखने लगती है। जिस पर Click करके वह दूसरी वीडियो भी देख सकता है। इस तरह से End Screen का उपयोग होता है।
i Button – जब आप अपने किसी भी यूट्यूब वीडियो पर i Button लगाते हैं। और जब भी कोई यूजर उस वीडियो को देखता है। तब आपके द्वारा लगाए गए i Button वीडियो पर सेट किए गए Timing पर यूजर के स्क्रीन पर i Button दिखने लगता है। जिस पर Click करके आपके द्वारा लगाए गए i Button में जितनी भी वीडियो है। यूजर उस वीडियो को देख सकता है। इस तरह से i Button का इस्तेमाल किया जाता है।
YT Analytics का इस्तेमाल करें
दोस्तों यूट्यूब पर जल्दी Watch Time बढ़ाने के लिए या फिर ज्यादा व्यूज लाने के लिए या फिर यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो करने के लिए आपको यूट्यूब का YT Analytics का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। YT Analytics करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे कि – आप पता कर सकते हैं कि, आपके चैनल का Watch Time कितना है। आपके चैनल पर किस तरह का Content Grow कर रहा हैं। आपके चैनल पर Last 28 दिन में कितने व्यूज आए हैं। या फिर Last 7 दिन में कितने व्यूज आए हैं। आपका कौन सा वीडियो Grow कर रहा है।
और फिर जिस तरह का आपका Content आपके चैनल पर Grow कर रहा है। उसी से Related आप नया Content बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करके ज्यादा व्यूज ला सकते हैं। इस तरह से YT Analytics का इस्तेमाल किया जाता है
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है कि अगर किसी को अपने यूट्यूब चैनल पर Watch Time पूरा करने में कोई दिक्कत हो रही है। या फिर चैनल को Grow करने से कोई दिक्कत हो रही हैं। तो वह इस लेख को पढ़ कर इन सारी परेशानी को दूर कर सकते हैं
हम आशा करते है, हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। कि Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye. अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है। तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या राय है। तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।
FAQ
4000 घंटे का घड़ी टाइम कैसे पूरा करें?
दोस्तों 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा करने के लिए आपको थोड़ी मेहनत करनी होगी। आपको रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर एक यूनिक वीडियो अपलोड करना होगा। जिससे कि आपकी यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आए।
अगर मुझे एक साल में 1000 सब्सक्राइबर और 4000 घंटे वॉच टाइम नहीं मिले तो क्या होगा?
दोस्तों अगर आप 1 साल में एक हजार सब्सक्राइबर और 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा नहीं कर पाते हैं। तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। आप अपने यूट्यूब की YT Analytics में जाकर देख सकते हैं। कि आपको कितने सब्सक्राइबर और कितने घंटे का वॉच टाइम चाहिए। क्योंकि यूट्यूब लास्ट के 12 महीने का देखता है। कि आपके चैनल पर कितने घंटे का वॉच टाइम है और कितने सब्सक्राइबर है।
क्या यूट्यूब लाइव देखने के घंटे बढ़ाता है?
दोस्तों यूट्यूब पर जिस तरह से नॉर्मल वीडियो पर वॉच टाइम बढ़ता है। उसी तरह से यूट्यूब के लाइव स्ट्रीम वीडियो पर भी वॉच टाइम बढ़ता है। आप भी अपने यूट्यूब चैनल पर वॉच टाइम बढ़ाने के लिए लाइव स्ट्रीम कर सकते हैं।
यूट्यूब पर 4000 घंटे पूरे करने में कितना समय लगता है?
दोस्तों यूट्यूब पर 4000 घंटे का वॉच टाइम को पूरा करने में कितना समय लगता है। यह आपके ऊपर निर्भर करता है। कि आप यूट्यूब चैनल पर कितना मेहनत करते हैं। अगर आप थोड़ी मेहनत करते हैं। और आप रोजाना क्वालिटी वीडियो अपलोड करते हैं। तो आप 4000 घंटे का वॉच टाइम को जल्दी ही पूरा कर लेंगे।
यह भी पढ़ें:
2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके
Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls » Techyorkar
Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar
Pingback: यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से - अगर ऐसे यूट्यूब चैनल बनाते हैं? तो चैनल 1 महीने हो जाएगा Viral » Techyo
Hamare YouTube channel per news nahin a rahe hain Aisa kaun sa video ham banaen क्या-क्या Karen ki hamare channel per subscribe aur watch time donon views bhi badh jaaye
इस लेख में वह सारी जानकारी बताई गई जिसे पढ़कर आप भी अपने यूट्यूब चैनल व्यूज जल्दी बढ़ा सकते हैं। आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े
Pingback: Youtube Silver Play Button के लिए Apply कैसे करें। How To Apply For Youtube Silver Play Button » Techyorkar
Pingback: Youtube Channel Monetize Kaise Kare : यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें » Techyorkar