Youtube Par Views Kaise Badhaye

Youtube Par Views Kaise Badhaye/ इस Tricks को अपनाएं आएंगे Million में Views 100% Guarantee

हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लाग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों यूट्यूब आज के इस Digital दौर में एक ऐसा Platform बन चुका है। जहां आप अपने Talent, Knowledge, Skil को दुनिया के सामने दिखा कर पैसे भी कमा सकते हैं। लेकिन अगर आप यूट्यूब पर जल्दी Success होना चाहते हैं। तो सिर्फ़ वीडियो अपलोड करना ही काफ़ी नही है। बल्कि आपको अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज बढ़ाने के कई तरीके बनाने होगें। तो इस लेख में हम जानेंगे कि Youtube Par Views Kaise Badhaye. जिसके ज़रिए से आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज को बढ़ा सकते है। और अपने यूट्यूब चैनल को जल्दी ग्रो भी कर सकते हैं।

Youtube Par Views Kaise Badhaye

दोस्तों आज के इस दौर हर यूट्यूबर ये चाहता है। कि उसके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए। जिससे वह अपने यूट्यूब चैनल से अच्छी कमाई कर सकें। इस लेख में हम Youtube Par Views Kaise Badhaye के बारे में बहुत ही आसान भाषा में Step by Step पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

अपना Niche चुने

दोस्तों सबसे पहले आपको एक Niche चुनना है। Niche क्या होता हैं? Niche एक Topic होता है। अब आप अपने Knowledge या Interest के हिसाब से एक Niche को चुन ले। क्योंकि जब आप अपने Knowledge या Interest के हिसाब से एक Niche को चुनते हैं। तब आप उस Niche पर जानकारी होने के कारण आप अच्छी वीडियो बना सकते हैं। जैसे आप उस Niche के बारे छोटी बड़ी जानकारी दें सकते हैं। आप उस Niche के फायदे और नुकसान के बारे बता सकते हैं। अच्छे और बुरे के बारे बता सकते हैं आदि।

Keyword Research करें

जब आप अपने यूट्यूब चैनल के लिए Niche को चुन लेते हैं। उसके बाद आपको उस Niche से Related Keyword Research करने होगें। Keyword क्या है? Keyword एक तरह का शब्द होता है। जब कोई व्यक्ति गूगल या यूट्यूब पर कुछ लिखकर, सर्च करता है उसे Keyword कहते हैं। अब आपको अपने Niche से Related अच्छे-अच्छे Keyword को निकालने हैं। जिसकी Keyword की keyword Difficulty कम हो और Volume ज्यादा हो। क्या होता हैं? keyword Difficulty और Volume। 

मैं आपको एक उदाहरण के माध्यम से समझाता हूं। मान लीजिए Keyword है “विराट कोहली ने लगाया सबसे तेज़ शतक” अगर इस Keyword को 1000 हज़ार लोगों ने सर्च किया है। तो इस Keyword ka Volume होगा 1000, अगर इस Keyword पर 20 लोगों ने आर्टिकल लिखा है। तो इसकी keyword Difficulty 20 होगी। अब इस लेख के माध्यम से अपने जान लिया है। कि keyword Difficulty और Volume क्या होता है।

High Quality Content बनाएं

Niche और Keyword को चुनने के बाद आपको अपने यूट्यूब चैनल के लिए High Quality Content बनाने है। अब आप सोच रहे होंगे कि High Quality Content क्या होता हैं। तो आज हम यह भी जानेंगे कि High Quality Content किसे है। और High Quality Content बनाने के लिए हमे किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

दोस्तों High Quality Content बनाने के लिए आपकी वीडियो HD Qwality मे होनी चाहिए। आप जिस टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं। कोशिश करें कि, उसे बहुत ही आसान भाषा में बताएं। ताकि किसी भी व्यूवर को आसानी से समझ में आ सके। वीडियो की आवाज़ साफ़ और HD Qwality मे होनी चाहिए और वीडियो बनाने के बाद आप अपनी वीडियो को खुद एक यूज़र की तरह से देखें। और उसमें की गई गलती को सुधारे। और वीडियो की अच्छी तरह से Editing करें। उसमें अच्छे Effects का इस्तेमाल करें। इस तरह से एक Qwality Content बनता है।

Attractive Thumbnail और Eye Catching Title का इस्तेमाल करें।

यूट्यूब पर जल्दी व्यूज बढ़ाने के लिए आपको Qwality Content के साथ साथ अपने यूट्यूब वीडियो के Thumbnail और Title को Attractive और Eye Catching बनाना होगा। क्योंकि जब किसी Viewers के सामने आपकी वीडियो आती हैं। तब उस वीडियो को Play करने से पहले Viewers को आपके वीडियो का Thumbnail और Title दिखाई देता है।

अगर आपने अपने वीडियो के Thumbnail और Title को Attractive और Eye Catching बनाते हैं। तब कोई Viewers उस वीडियो को देखना ज्यादा पसंद करेगा। जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आएंगे। इसीलिए आप कोशिश करें कि आने वाले सभी वीडियो के Thumbnail और Title को Attractive और Eye Catching बनाएं।

SEO Friendly Content बनाएं

दोस्तों यूट्यूब भी गूगल की तरह एक सर्च इंजन है। इसीलिए आपको अपने कॉन्टेंट का SEO जरूर करना चाहिए। जिससे कि आपकी वीडियो यूट्यूब के Search Result और Sagession वीडियो में आ सके। इसीलिए आप जब भी अपने यूट्यूब वीडियो के लिए कोई भी कॉन्टेंट बनाए, तो उसका SEO जरूर करें।
SEO करने के लिए, आप जिस Keyword पर कॉन्टेंट बना रहे हैं। उस Keyword को अपने Title, Thumbnail, Discription, Tags में डाले इस तरह से आपका कॉन्टेंट SEO Friendly बन जाता हैं। जिससे आपकी वीडियो को Search Result और Sagession वीडियो में आने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

रोज़ाना वीडियो Upload करें

दोस्तों यूट्यूब पर जल्दी और ज्यादा व्यूज लाने के लिए आपको Consistency के साथ में काम करना चाहिए। आपको रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1 या 2 वीडियो जरूर अपलोड करनी चाहिए। रोजाना वीडियो अपलोड करने के कई फायदे हैं। जैसे की – आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे, जिसकी वजह से आपके चैनल पर रोजाना सब्सक्राइबर भी बढ़ते रहेंगे। आप वीडियो बनाने में कम से कम गलतियां करेंगे। रोजाना वीडियो बनाने से आपका Experience बढ़ेगा। जिससे आप और भी Quality Content बना सकेंगे। और पुरानी वीडियो में की हुई गलतियों को वापस नहीं दोहराएंगे।

Social Media का इस्तेमाल करें

यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाने का एक ही बहुत बेहतरीन तरीका है। कि आप अपने वीडियो के छोटे-छोटे Clips बनाएं। और उसे अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे – Facebook, X, Instagram, Telegram, WhatsApp, Snapchat पर शेयर करें। इससे आपको यह फायदा होगा कि, जिस भी यूजर को उस Niche में Interest या Knowledge की जरूरत होगी।
तो वह उस Clips को देखेगा। अगर किसी यूज़र को वह Clips पसंद आता है। तो वह आपके द्वारा लगाए गए, उस वीडियो के Link पर Click करके, आपके यूट्यूब चैनल पर चला जाएगा। और वहां पर वह उस वीडियो को पूरा देखेगा। जिससे आपको Direct Traffic भी मिलेगा। और आपके वीडियो पर व्यूज भी तेजी से बढ़ेंगे।

अपने Audience के साथ जुड़े रहे

यूट्यूब पर जल्दी और ज्यादा व्यूज बढ़ाने के लिए आपको अपनी Audience के साथ में जुड़े रहना बहुत ही जरूरी है। आप जब अपने यूट्यूब चैनल पर कोई वीडियो अपलोड करते हैं। तब उस वीडियो को अपलोड करने के बाद आप अपने Audience का Behaviour चेक करे। आप उनके Comments को पढ़ें, और उस Comment का जवाब दें। जिससे आपको उनका बिहेवियर पता चलेगा। कि वह किस टाइप की वीडियो पसंद करते हैं। और आपको वीडियो बनाने के लिए नए Keyword भी मिल जाएंगे। इस तरह से आपके और आपके सब्सक्राइबर के बीच अच्छी Bonding हो जाएंगी।

Collaboration करें।

यूट्यूब पर व्यूज बढ़ाने का एक बेहतरीन तरीका है। कि आप अपने से बड़े या फ़िर अपने ही जैसे यूट्यूबर के साथ Collaboration करें। और फ़िर कुछ Podcast वीडियो बनाएं, और उस Podcast वीडियो मे अपने Niche के बारे अच्छी अच्छी जानकारी बताएं। और उसके फ़ायदे और नुक़सान के बारे में बताएं।

Collaboration करने से यह फ़ायदा होता हैं। कि जिस यूट्यूबर के साथ आप Collaboration करते हैं। वह वीडियो उस यूट्यूबर के सब्सक्राइबर के पास चली जाती हैं। जिससे उस वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और अगर यूज़र को आपके द्वारा बनाएं गए Topic मे Interest मिलता है। तो वह आपके चैनल को सब्सक्राइब भी करेगें। और आपकी और भी वीडियो को देखेंगे।

Tranding Topic पर वीडियो बनाएं।

यूट्यूब पर तेज़ी से व्यूज बढ़ाने के लिए बहुत ही बेहतरीन तरीका है Tranding Topic. क्योंकि आज कल के लोग Tranding चीज़े देखना ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप अपने Niche से Related Tranding Keyword निकाल कर उस पर वीडियो बनाते हैं। तो उस वीडियो पर जल्दी और ज्यादा व्यूज आने की संभावनाएं बढ़ जाती है।

Tranding Keyword निकालने के लिए आप Google Trends या YouTube Trends में जाकर अपने Niche से Related अच्छे Tranding Keyword निकाल कर उस पर वीडियो बना सकते हैं।

Community Post का इस्तेमाल करें।

दोस्तों यूट्यूब ने व्यूज बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन Feature दिया है। जिसे Community Post कहते हैं। इस Feature के इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। जैसे की आप इस पर एक Poll बना सकते हैं। जैसे कि आप 3 या 4 Topics को Poll डाले और उसे Post कर दें। जिस Topic पर आपकी Audience ज्यादा वोट करेंगी। आपको उसी Topic पर वीडियो बनानी है। इससे आपको यह फ़ायदा होगा कि आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे।

Conclusion

दोस्तों इस लेख का निष्कर्ष क्या है, कि अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं। तब आप इस लेख में बताए गए तरीके को पढ़कर, और उस तरीके को अपना कर, आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज को आसानी से बढ़ा सकते हैं। लेकिन आपके यूट्यूब चैनल पर 1 – 2 दिन में बहुत से व्यूज नहीं आएंगे।

बल्कि इस लेख में बताए गए तरीके को आपको लगातार प्रयास करते रहना है। कुछ दिनों के बाद आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाने शुरू हो जाएंगे। और एक दिन ऐसा आएगा कि आपके यूट्यूब वीडियो पर इतने व्यूज आएंगे। जिसकी आपने कभी कल्पना भी नहीं की होगी। क्योंकि यूट्यूब पर व्यूज किसी ट्रिक से नहीं आती है। बल्कि आपकी मेहनत, रिसर्च, धैर्य, और आपके Qwality वीडियो की वजह से आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज आते हैं।

यह भी पढ़े :

Diamond Play Button Kab Milta Hai / जानें यूट्यूब का Ultimate Reward”

YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? सिर्फ़ 2 तरीके से ला सकते है वीडियो टॉप पर

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? YouTube ने खोल दिए सारे राज़

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top