Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye / आजमाए यह तरीक़े होने लगेंगी सब्सक्राइबर की बारिश

हेलो दोस्तो Techyorkar ब्लॉग में आप सभी स्वागत है। दोस्तों आज के दौर में हर व्यक्ति जल्दी और ज्यादा पैसा कमाना चाहता है। जो कि आसान नहीं होता है। लेकिन अगर आप अपना एक YouTube Channel बनाकर उस पर थोड़ी मेहनत करते हैं। तो आप जल्दी और ज्यादा पैसे कमा सकते है। आज के इस लेख में हम Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye

दोस्तों आज के इस दौर में हर एक यूट्यूबर सोचता है। कि वह अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber को तेज़ी बढ़ाए। क्योंकि ज्यादा Subscriber होने की वजह से आपके चैनल के वीडियोस पर ज्यादा वॉच टाइम आएंगे। जिसकी वजह से आपका यूट्यूब चैनल जल्दी मोनेटाइज भी हो जायेगा। और ज्यादा Subscriber होने से आपके चैनल पर अपलोड किए गए वीडियोस पर जो Ads चलते है। उस पर ज्यादा Clicks आएंगे। जिससे आपकी कमाई भी ज्यादा होगी। इस लेख में हम Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye के बारे में बहुत ही शब्दों का इस्तेमाल करके आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

High-Quality Content बनाए

यूट्यूब पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर High-Quality Content को अपलोड करने होंगे। High-Quality Content का मतलब होता है कि आपकी वीडियो की Quality अच्छी होनी चाहिए। और आप की वीडियो में अच्छी एडिटिंग होनी चाहिए। और आप की वीडियो में अच्छी Voice Over ( क्लीन आवाज़) होनी चाहिए। और आप जिस भी Topic पर वीडियो बना रहे हैं। कोशिश करें कि उसको बहुत ही आसान भाषा में बताई जाए ताकि यूजर को आसानी से समझ में आ सके।

Consistent के साथ वीडियो Upload करें

अगर आप यूट्यूब पर Subscriber को जल्दी बढ़ना चाहते हैं। तो आपको Consistency के साथ में काम करना होगा। आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो को अपलोड करते रहना है। आपको अपना एक Mindset बनाना है, जैसे कि आपको रोजाना कम से कम एक वीडियो जरूर अपना अपलोड करना है। या फिर आप एक दिन छोड़कर दूसरे दिन भी वीडियो अपलोड कर सकते हैं। या फिर आप हफ्ते मे 4 वीडियो अपलोड कर सकते है। इस तरह से अपना एक Mindset बना ले।

अपने Content का SEO Optimization करें

यूट्यूब पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने Content का SEO Optimization करना बहुत जरूरी है। SEO Optimization करने से आपका Content सर्च बार में आने लगती है और Suggestion बार में भी आने लगती है। जिससे आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और ज्यादा व्यूज आने से आपके Subscriber भी बढ़ते रहेंगे। इसीलिए आप जब भी अपना Content अपलोड करें। तो उसका SEO Optimization जरूर करें। जैसे की अपने Keywords को Title मे अच्छी तरह से लिखना। अपने Keywords के हिसाब से अच्छे Tags लगाना। अपने Keywords के हिसाब अच्छे Discription लिखना। @Mention का इस्तेमाल करना आदि।

Attractive Thumbnails बनाए

यूट्यूब पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने Thumbnails को Attractive बनाना होगा। क्योंकि जब किसी यूज़र के सामने आपकी वीडियो आएगी। तो वीडियो Play करने से पहले यूज़र को आपकी वीडियो का Thumbnail दिखाई देगा। अगर आपका Thumbnail Attractive नही होगा तो यूज़र आपकी वीडियो को Scroll कर देगा। अगर आपका Thumbnail Attractive होगा। तो उस वीडियो पर ज्यादा Clicks आएंगे। इसीलिए आप अपने Thumbnail को Attractive बनाए और अपने वीडियो और टाइटल से मिलते जुलते ही Thumbnail बनाए।

Engaging Titles लिखे

यूट्यूब पर जल्दी Subscriber बढ़ाने के लिए आपको अपने Titles को Engaging बनाना होगा। क्यों जिस तरह से आपका Thumbnail Attractive होने की वजह से वीडियो पर Clicks आते हैं। उसी तरह जब आपका Title Engaging होगा है। तब उस पर भी ज्यादा Clicks आएंगे। और अगर आप Keywords Research करके अपने Titles को Attractive तरीके से लिखते हैं। तब आपका वीडियो को Search बार और Suggestion बार दिखाई देने की उम्मीद बढ़ जाती हैं। इसीलिए आप अपने वीडियो की Titles को Engaging ज़रूर बनाएं।

रोज़ाना YouTube Shorts पर वीडियो अपलोड करें

यूट्यूब पर Subscriber बढ़ाने के लिए आपको रोजाना कम से कम एक शॉर्ट्स वीडियो ज़रूर अपलोड करना चाहिए। क्योंकि शॉर्ट्स वीडियो जल्दी वायरल हो जाती है। जिससे उस पर ज्यादा व्यूज आते हैं और Subscriber भी तेजी से बढ़ते हैं। इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना कम से कम एक शॉर्ट्स वीडियो जरूर अपलोड करें।

रोज़ाना Community Tab पर एक Post ज़रूर करें।

यूट्यूब ने Subscriber बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फीचर दिया है। जिसका नाम है। Community Tab इसका Algorithm अलग तरीके से काम करता है। जिससे Subscriber भी बढ़ते हैं। इसीलिए आपको रोजाना अपने Community Tab पर अपने वीडियो से Releted या फिर अपने चैनल से Releted एक पोस्ट जरुर डालना चाहिए।

Collaborate करें दूसरे YouTubers के साथ

यूट्यूब पर Subscriber जल्दी बढ़ाने के लिए आपको Collaboration ज़रूर करना चाहिए। Collaboration करने के कई फायदे जैसे कि आपके यूट्यूब चैनल पर Subscriber तेजी से बढ़ेंगे। आपके वीडियो पर ज्यादा Views आएंगे। आपकी वीडियो वॉच टाइम भी ज्यादा बढ़ेगा। आप जिस भी Youtuber के साथ में Collaboration करते हैं। उस Youtuber के पास जितने भी Subscriber आपकी वीडियो उन सभी सब्स्क्राइबर्स के पास चली जाएंगी। जिससे आपके चैनल पर सब्स्क्राइबर्स जल्दी बढ़ेंगे।

Social Media Promotion करे

यूट्यूब पर Subscriber को तेजी से बढ़ाने के लिए आपको Social Media का उपयोग जरूर करना चाहिए। आप अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड किए गए वीडियो के छोटे-छोटे Clips को Social Media पर शेयर करें। और उस Clips पर अपने यूट्यूब वीडियो का लिंक जरूर लगाएं। इससे आपको डायरेक्ट ट्रैफिक मिलेगा। जिससे आपके चैनल व्यूज भी ज्यादा आएंगे। और Subscriber भी तेजी से बढ़ने लगेंगे। इसीलिए आप Social Media Promotion ज़रूर करे।

Chennal पर Live Streams करें

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर्स को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तब आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Live Streams जरूर करना चाहिए। Live Streams करने के बहुत सारे फायदे होते हैं। जैसे कि Live Streams पर आप Super Chat के माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। और आप यूट्यूब Channel Membership माध्यम से भी पैसे कमा सकते हैं। और आपके Live Streams करने से आपके यूट्यूब चैनल पर Subscriber भी बढ़ते रहेंगे। इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर Live Streams जरूर करें।

अपने Chennal पर Giveaways करें

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Subscriber को तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तब आपको अपने यूट्यूब चैनल पर Giveaways ज़रूर करना चाहिए। आप अपने सब्सक्राइबर को कुछ Milestone दें। और Milestone पूरा होने पर आप कुछ सब्सक्राइबर को Reward दें। इससे आपके सब्सक्राइबर और आपके बीच में Attraction बढ़ती रहेगी। जिसकी वजह से आपके चैनल पर और भी नए सब्सक्राइबर आने लगेंगे। इसीलिए आपको अपने चैनल पर Giveaways करते रहना चाहिए।

Trending Topics पर Video बनाए

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तब आपको Trending Topics पर Video ज़रूर बनाना चाहिए। क्योंकि यूज़र को Trending मे चल रही चीज़े ज्यादा पसंद आती हैं। इसीलिए अगर आप Trending Topics पर Videos बनाते हैं। तो आपके Video पर ज्यादा व्यूज आएंगे और आपके सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ेंगे। Trending Topics पर Videos बनाने के लिए आप Google Trends या फिर YouTube Trends का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अपने Video मे Engaging Intro दें

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर तेजी से बढ़ाना चाहते हैं। तब आपको अपने Video मे Engaging Intro देना होगा। क्योंकि एक Intro आपके वीडियो के बारे बहुत कुछ बताता है। अगर आप अपने वीडियो में Engaging Intro डालते हैं। तो यूज़र उस वीडियो को पूरा देखना पसंद करते हैं। और Engaging Intro डालने से आपका वीडियो Content भी Unique हो जाता हैं। और आपका यूट्यूब चैनल प्रोफेशनल लगने लगता है। जिससे आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा व्यूज आएंगे। और ज्यादा व्यूज आने की वजह से आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लगेंगे।

YT Studio Analytics का इस्तेमाल करें

दोस्तों यूट्यूब पर सब्सक्राइबर को तेजी बढ़ाने के लिए आपको अपने YT Studio Analyticsका इस्तेमाल करना बहुत जरूरी और बेहतरीन तरीका है। आप अपने YT Studio Application में जाकर देखें। कि आपका किस तरह का Content Grow कर रहा है। फिर आपको उस Content से मिलते जुलते और भी वीडियो बनाने हैं। जो Content आपका ज्यादा Grow कर रहा है।  जिससे आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और सब्सक्राइबर भी तेजी से बढ़ने लगेंगे। इसीलिए आपको YT Studio Analytics का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

End Screens and Cards का इस्तेमाल करें

दोस्तों यूट्यूब ने सब्सक्राइबर बढ़ाने के लिए एक बहुत ही बेहतरीन फीचर दिया है। जिसका नाम है End Screens and Cards है। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने चैनल सब्सक्राइबर को बढ़ा सकते हैं। बस आपको अपने वीडियो में End Screens and Cards का इस्तेमाल करना है।

आप जिस भी वीडियो में End Screens and Cards का इस्तेमाल करते हैं। वह वीडियो जब किसी यूज़र के सामने आती है। और वह यूजर उस वीडियो को पूरा देखता है। तो वीडियो के आख़िर में और End Screens and Cards के द्वारा लगाई गई वीडियो Suggestion मे दिखने लगती है। जिस पर Click करके वह दूसरी वीडियो देख सकता है। अगर उसको वह वीडियो पसंद आती है। तो वह आपके यूट्यूब चैनल को Subscribe जरूर करेगा।

Subscribers से Feedback लें और Improvement करें

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है। कि आप अपने सबस्क्राइबर का कमेंट पढ़े। और उनसे फीडबैक लेकर वीडियो बनाएं। और आप अपने सब्सक्राइबर से सलाह ले सकते हैं, कि वह किस टॉपिक पर किस तरह की वीडियो चाहते हैं। और फिर आप उनके फीडबैक लेकर उनके अनुसार एक क्वालिटी Content बनाएं। यह सब करने से आपके सब्सक्राइबर के बीच अट्रैक्शन बना रहेगा। जिसकी वजह से आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज और सब्सक्राइबर बढ़ते रहेंगे।

एक ही Niche पर Video बनाए

यूट्यूब पर सब्सक्राइबर बढ़ाने का एक बहुत ही बेहतरीन तरीका है कि आप एक ही Niche पर हमेशा वीडियो बनाएं। जब आप एक Niche पर वीडियो बनाते हैं। तब आप उस टॉपिक के स्पेशलिस्ट हो जाते हैं। जिसकी वजह से आप क्वालिटी Content बना पाते हैं। जब आप क्वालिटी Content बनाते हैं। और उसे यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। तो उस पर ज्यादा व्यूज आते हैं। जिसकी वजह से आपके यूट्यूब चैनल पर ज्यादा सब्सक्राइबर्स आते हैं।

Conclusion

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि, अगर किसी यूट्यूबर्स को अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर बढ़ाने में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत आ रही है तो वह इस लेख को ध्यान से पढ़ कर अपने यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर को आसानी से तेज़ी के साथ बढ़ा सकते हैं।

हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।

FAQ

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों आपको 1000 सब्सक्राइबर पर एक भी रुपए नहीं मिलेंगे हैं। क्योंकि 1000 सब्सक्राइबर के साथ आपको Last 365 दिन के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा करना पड़ेगा। या फिर आपको 90 दिन के अंदर 10 मिलियन व्यूज लाकर अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।

यूट्यूब पर फ्री में सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं?

दोस्तों अगर आप यूट्यूब पर फ्री में सब्सक्राइबर बढ़ाना चाहते हैं। तब आपको

1. रोजाना अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करना चाहिए।

2. आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोज़ाना कम से कम एक शॉट वीडियो भी जरूर अपलोड करना चाहिए।

3. और अपने सभी Content मे Attractive थंबनेल ज़रूर लगाएं।

4. और हमेशा अपने यूट्यूब चैनल पर High Quality Content ही अपलोड करें।

5. और आप जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करें, तब उस वीडियो का SEO जरूर करें।

6. और जब भी आप अपने यूट्यूब चैनल पर Content अपलोड करें तो उस Content के Title को आकर्षित बनाएं।

7. और सबसे ज़रूरी चीज़ Concentcity के साथ काम करें। और उसके थोड़ा धैर्य जरूर रखें।

यह भी पढ़ें :

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है? 2024 के नए नियम

Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls

Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye

2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके

2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

8 thoughts on “Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye / आजमाए यह तरीक़े होने लगेंगी सब्सक्राइबर की बारिश”

  1. Pingback: यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें » Techyorkar

  2. Pingback: यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें 2024 में- Youtube Par Copyright Se Kaise Bache » Techyorkar

  3. Pingback: यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें 5 Minutes में- Youtube Add Kaise Band Kare » Techyorkar

  4. Pingback: Youtube Description Me Kya Likhe / यूट्यूब Description कैसे लिखें। » Techyorkar

  5. Pingback: Youtube Channel Monetize Kaise Kare : यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कैसे करें » Techyorkar

  6. Pingback: Youtube Par Watch Time Kaise Dekhe 5 मिनट में चेंक करें अपना Watch Time » Techyorkar

  7. Pingback: YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? सिर्फ़ 2 तरीके से ला सकते है वीडियो टॉप पर » Techyorkar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top