हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज दौर में सभी नए Youtubers अपने यूट्यूब चैनल को Grow करने के लिए जी जान से मेहनत करते है। ताकि वह भी अपने यूट्यूब चैनल से पैसे कमाने शुरू कर सके। लेकिन वह Youtubers अपने चैनल को जल्दी से Grow के लिए कॉपीराइट चीजों का इस्तेमाल कर लेते है। जिसके बारे उन्हें कुछ भी पता नहीं होता। जिसकी वजह से उनके चैनल पर कॉपीराइट आ जाता है। आज के इस लेख में हम यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें के बारे बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें
दोस्तों एक यूट्यूबर यूट्यूब पर बड़ी मेहनत से अपना Content बनाकर यूट्यूब पर अपलोड करता है। लेकिन जब उसके यूट्यूब पर कोई कॉपीराइट आ जाता है। तब उसे कॉपीराइट की वजह से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। क्योंकि अगर आपके किसी वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आता है। तो उस वीडियो से कमाया हुआ पैसा आपको नही मिलेगा। बल्कि उसको मिलेगा जिसका Content अपनें यूज किया है।
अगर आपके चैनल पर कॉपीराइट स्ट्राइक आता है। तब आपके चैनल का डीलीट होने खतरा बना रहता है। तो दोस्तों आज के इस लेख में हम आपको यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें के बारे बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
Original कॉन्टेंट बनाए।
दोस्तों यूट्यूब पर कॉपीराइट से बचने के लिए सबसे अच्छा तरीका है। कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर हमेशा Original कॉन्टेंट डाले। मतलब आपको अपने वीडियो किसी भी दूसरे की और किसी भी प्रकार क्लिप, म्यूज़िक, गाने, फ़ोटो, आवाज़, का इस्तेमाल नही करना है। आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं। कोशिश करें Original कॉन्टेंट बनाने की और उसमें ख़ुद की वैल्यू डालें।
कॉपीराइट फ्री म्यूज़िक और फ़ोटो का इस्तेमाल करें।
दोस्तों यूट्यूब पर कॉपीराइट से बचने के लिए नॉन कॉपीराइट म्यूज़िक, गाने, फ़ोटो, आवाज़, की जरूरत होती है। लेकिन एक यूट्यूबर के पास इतने सारे Skill का होना आसान नहीं होता है। इसीलिए यूट्यूब ने दूसरे की द्वारा बनाई हुई। म्यूज़िक, गाने, फ़ोटो, आवाज़ को अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल करने इजाज़त दी है। लेकिन वह सभी चीजें जिन्हें आप अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल करना चाहते है। वह सभी चीजें कॉपीराइट फ्री होनी चाहिए।
जैसे अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो में म्यूजिक या गाने को जोड़ना चाहते है। तब आपको यूट्यूब के लाइब्रेरी जाना है। वहा पर आपको सारे ही म्यूजिक और गाने कॉपीराइट फ्री मिलेंगे। जिनका इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब वीडियो में कर सकते हैं। अगर आपको अपने यूट्यूब वीडियो में फ़ोटो का इस्तेमाल करना चाहते है। तब आप Pixabay.com पर जाकर वहां से नॉन कॉपीराइट फोटो या वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं। और उसका इस्तेमाल अपने यूट्यूब वीडियो में कर सकते हैं। और भी बहुत सारी website और apps और यूट्यूब चैनल हैं। जो कॉपीराइट फ्री म्यूज़िक, गाने, फ़ोटो, और वीडियो बनाती है। जिनका इस्तेमाल आप अपने यूट्यूब वीडियो में कर सकते है।
यूट्यूब की गाइडलाइंस को फॉलो करें।
दोस्तों यूट्यूब पर किसी भी प्रकार की कॉपीराइट से बचने के लिए सबसे जरूरी चीज है। कि आप यूट्यूब की गाइडलाइंस को पढ़े। अगर आपको यूट्यूब की गाइडलाइंस को पढ़ने में कोई दिक्कत आ रही है। तब आप गूगल या यूट्यूब पर गाइडलाइंस से Related वीडियो सर्च करके के सुन सकते है। और उसे फॉलो भी कर सकते है। जब आप यूट्यूब के द्वारा दिए सभी गाइडलाइन की अच्छी तरह से पालन करते है। तब आपके यूट्यूब चैनल पर कभी भी और किसी भी प्रकार की कॉपीराइट नही आएगी।
कॉपीराइट क्लेम क्या होता है
दोस्तों बहुत से ऐसे यूट्यूबर हैं, जिन्हें कॉपीराइट क्लेम के बारे में कोई भी जानकारी होती है। जिसकी वजह से वह अपनी वीडियो में कॉपीराइट चीजों का उपयोग करते रहते हैं। जिस वजह से उनके उस वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आ जाता है। कॉपीराइट क्लेम क्या होता है। और ये क्यों आता है, इसके बारे में हम आज जानने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
दोस्तों जब आप अपने किसी भी वीडियो में कॉपीराइट म्यूजिक, गाने, या किसी दूसरे की आवाज़ को बिना Permission लिए अपने यूट्यूब वीडियो में इस्तेमाल करते हैं। तब आपके उस वीडियो पर कॉपीराइट भेज दिया जाता हैं। जिस वीडियो में आप इन चीज़ों का इस्तेमाल किया हैं। और उस वीडियो से जितने भी पैसे बनेंगे, वह सभी पैसे उस क्रिएटर को मिलेगा। जिसका अपने म्यूजिक या गाने या फिर आवाज इस्तेमाल किए हैं। इसीलिए आपको इन सभी चीजों से बचना चाहिए।
यूट्यूब से कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए
दोस्तों कॉपीराइट क्लेम एक ऐसी Problem है। जिसको लगभग सभी यूट्यूबर ने कम से कम 2- 4 बार तो ज़रूर Face किया होगा। लेकिन उनमें बहुत से ऐसे यूट्यूबर भी है। जिनको यूट्यूब से कॉपीराइट क्लेम को कैसे हटाया जाता हैं। के बारे कोई भी जानकारी नहीं होती है। इस लेख में हम यूट्यूब पर कॉपीराइट क्लेम कैसे हटाए के बारे बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
1. दोस्तों सबसे पहले आप अपने मोबाइलफ़ोन मे अपनें यूट्यूब चैनल को Crome Browser मे Desktop Mode में Open करें।
2. Crome Browser मे Desktop Mode में अपने यूट्यूब चैनल को Open करने के लिए सबसे पहले आप सर्च बार में YouTube लिख कर सर्च करें।
3. Youtube सर्च करने के बाद आपके सामने YouTube Studio का एक Option दिखाई देगा। जिस पर Click करके आपको अपनी वह Gmail ID को चुनना है। जिससे आपने अपना यूट्यूब चैनल बनाया है।
4. उसके बाद आपको Continue पर Click करना है। Continue पर Click करते ही आपका यूट्यूब चैनल Open हो जाएगा।
5. यूट्यूब चैनल Open होने के बाद आपको Content वाले Option में जाना है। वहां आपको Filter का एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।
6. Filter पर Click करने के बाद Copyright Claim या फिर Copyright का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Option पर Click करना है।
7. जब आप Copyright Claim वाले Option पर Click करते हैं। तब आपके सामने वह सभी वीडियो दिखाई देगी। जिस पर कॉपीराइट क्लेम आया होगा।
8. अब आप अपनी जिस भी वीडियो से कॉपीराइट क्लेम हटाना चाहते हैं। उस वीडियो के Title पर Click करें। उसके बाद आपको Monetization का एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Cilck करना है। उसके बाद आपको See Details का भी एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Cilck करना है।
9. See Details पर Click करने के बाद आपको Content used का एक Option दिखाई देगा। जिसके निचे यह दिखाई देगा कि, आपके वीडियो कितनी देर तक कॉपीराइट का इस्तेमाल किया गया है।
10. उसके बाद आपको 3 डॉट का एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है। Click करने के बाद आपके सामने Trim Out segment, Replace Song, Mute Song, Dispute Option दिखाई देंगे। आप इन चारों में से किसी भी Option का इस्तेमाल करके कॉपीराइट क्लेम हटा सकते हैं।
- Trim Out segment – आप इस option का इस्तेमाल करके आपकी वीडियो जितनी देर तक कॉपीराइट क्लेम का इस्तेमाल हुआ है। उसे हटा सकते हैं।
- Replace Song – आप इस option का इस्तेमाल करके आपकी वीडियो जितनी देर तक कॉपीराइट क्लेम का इस्तेमाल हुआ है। आप उसकी जगह कोई नॉन कॉपीराइट म्युजिक या गाना का इस्तेमाल कर सकते है।
- Mute Song – आप इस option का इस्तेमाल करके आपकी वीडियो जितनी देर तक कॉपीराइट क्लेम का इस्तेमाल हुआ है। आप उसे Mute कर सकते हैं। जिसकी वजह से वह कॉपीराइट म्युजिक या गाना आपकी उस वीडियो पर सुनाई नही देगी।
- Dispute – इस Option का इस्तेमाल अगर आपको लगता है। कि आपके वीडियो पर Fake कॉपीराइट क्लेम किया गया है। तब इस Dispute वाले Option का इस्तेमाल करके सामने वाले को कॉपीराइट क्लेम भेज सकते हैं।
जब आप अपने वीडियो से कॉपीराइट क्लेम हटाने के लिए इन चारों में से किसी भी एक Option करते हैं। तब उसके कुछ घंटे के बाद आपकी वीडियो से यूट्यूब के द्वारा कॉपीराइट क्लेम हटा दिया जाता है
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है। कि अगर किसी यूट्यूबर को कॉपीराइट से जुड़ी हुई। किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत हो रही है। तो वह इस लेख को पढ़ कर कॉपीराइट के बारे सारी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।
FAQ
यूट्यूब पर कॉपीराइट कब आता है?
दोस्तों जब आप अपने किसी भी वीडियो में किसी दूसरे क्रिएटर का गाना या म्युजिक बिना परमिशन के इस्तेमाल करते हैं। तब आपके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आता है। और जब आप अपने वीडियो में किसी भी दूसरे क्रिएटर का कॉन्टेंट बिना परमिशन के अपनी वीडियो में इस्तेमाल करते हैं। तब आपके यूट्यूब पर कॉपीराइट स्ट्राइक आता है। जो कि उस क्रिएटर के द्वारा भेजा जाता है। जिसका कॉन्टेंट आपने अपनी वीडियो में यूज किया है।
यूट्यूब पर कॉपीराइट आने से क्या होता है?
दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट आता है। तब आपका क्या नुकसान हो सकता हैं। आईए इसके बारे में जानते हैं। अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कॉपीराइट क्लेम आता है। तब आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। कॉपीराइट क्लेम आने से आपका यह नुकसान होगा। कि आपके जिस वीडियो पर कॉपीराइट क्लेम आएगा। उस वीडियो से कमाया हुआ पैसा, आपको नही मिलेगा बल्कि उस ऑनर को मिलेगा। जिसका आपने गाना या म्यूजिक या वॉइस आपने अपनी वीडियो में इस्तेमाल किया है। लेकिन अगर आपके यूट्यूब चैनल पर तीन कॉपीराइट स्ट्राइक आते हैं। तब यूट्यूब के द्वारा आपके यूट्यूब चैनल को टर्मिनेट किया जा सकता है। मतलब आपके यूट्यूब चैनल को डिलीट किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें :
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं 15+ तरीके
Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls
Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye
2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है
Pingback: Youtube Description Me Kya Likhe / यूट्यूब Description कैसे लिखें। » Techyorkar