हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आप सब भी मेरी तरह इस Problem को Face किया होगा। दोस्तों जब आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं। तब आपके भी यूट्यूब वीडियो पर बार बार Ads आते होंगे। उस Ads को हटाने के लिए आपको Skip Button के इंतजार करना पड़ता है। या फिर आपको Ads को पूरा देखना पड़ता हैं। इस लेख में हम यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें के बारे बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें
दोस्तों अक्सर ऐसा होता कि जब आप यूट्यूब पर कोई मूवी या Song या knowledgeable वीडियो देखते हैं। या फिर कोई Comedy वीडियो देखते हैं। वीडियो देखने के दौरान बीच में Ads आने लगती हैं या फिर वीडियो के शुरू होते ही Ads आने लगते हैं। जिससे वीडियो देखने में मजा नहीं आता है। और Ads आने से आपको थोड़ी दिक्कत भी होती होगी। आज के इस लेख में हम यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें। के बारे बहुत ही आसान शब्दों का इस्तेमाल करके आपको बताने वाले है। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
यूट्यूब पर ऐड 2 तरीके से बंद किया जा सकता है १ फ्री में २ पैसे दे कर मैं आपको इन दोनों तरीकों के बारे में बताने वाला हूं।
फ्री में यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें
दोस्तों यूट्यूब पर फ्री में Ads बंद करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबइलफ़ोन की सेटिंग मे जाना है।
सेटिंग मे जाने के बाद आपको अपने स्क्रीन को थोड़ा Scroll करना है। स्क्रीन को Scroll करने पर आपको Google का एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।
Click करने के बाद आपको वहा पर Ads का एक Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।
Ads पर Click करने के बाद आपको Learn More About Advertising ID ब्लू कलर में लिखा हुआ एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। उस पेज पर ऊपर की ओर Left Side में My Ad Center Help के बगल में आपको 3 लाइन दिखाई देगी। आपको उस 3 लाइन वाले Option पर Click करना है।
3 लाइन पर Click करने के बाद आपके सामने Help Center और My Ad Center नाम के 2 Option दिखाई देंगे। इन दोनों Option में से आपको My Ad Center पर Click करना है। Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा।
उस नए पेज पर Personalised ads नाम का एक Option दिखाई देगा। और उस Personalised ads के साथ आपको On लिखा हुआ दिखाई देगा। अब आपको उस On वाले Option पर Click करके उस सेटिंग को Off कर देना है।
अब अपने सेटिंग को पूरा कर लिया है। लेकिन इस फ्री तरीके से आपके यूट्यूब पर ऐड पूरी तरह से बंद नही होंगे। लेकिन यह सेटिंग करने के बाद आपके यूट्यूब पर ऐड बहुत ही कम आएंगे।
इस सेटिंग को पूरा करने के बाद आपको अपने यूट्यूब पर जाना है। और अलग अलग वीडियो को play करके देखना है कि अब आपके यूट्यूब पर कितने ऐड आ रहे हैं।
यह सेटिंग को पूरा करने के बाद आप यूट्यूब पर 10- 15 वीडियो Play करेंगे। तो सिर्फ़ 2 या 3 ऐड ही आपको देखने को मिलेंगे।
पैसे लगाकर यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें
दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब पर ऐड को पूरी तरह से बंद करना चाहते हैं। तब आपको अपनी जेब से कुछ पैसे खर्च करने होंगे।
यूट्यूब पर ऐड को पूरी तरह से बंद करने के लिए आपको यूट्यूब का Subscription लेना पड़ेगा।
जिसके लिए आपको सबसे पहले अपने यूट्यूब ऐप को Open करना होगा यूट्यूब को Open करने के बाद आपके स्क्रीन पर नीचे की ओर You का एक Option दिखाई देगा।
आपको उस You वाले Option पर Click करना है। Click करने के बाद आपको अपने स्क्रीन को थोड़ा Scroll करना है। स्क्रीन को Scroll करने पर आपको Get YouTube Premium का एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
जब आप Get YouTube Premium पर Click करते हैं। तब यूट्यूब की Subscription Terms का पेज खुल जाता है। जहा आप Subscription के सारे Terms को पढ़ सकते है।
इस Terms मे आपको 3 तरह के प्लान बताए गए हैं 1 Family Plan 2 Students Plan 3 Individual Plan आपको इनमें से जिस Plan की जरूरत है। उसे चुन ले।
Plan चुनने के बाद अब आपके सामने Payment का पेज खुल जायेगा। जहां आपको Add Credit Or Debit card , Pay with UPI, Redeem code का Option दिखाई देगा। आप इनमें से किसी भी एक तरीक़े से Payment कर सकते है। और अपना Subscription ले सकते है।
Conclusion
दोस्तों इस लेख का निष्कर्ष यह है कि अगर किसी को भी यूट्यूब पर वीडियो देखने के दौरान वीडियो पर चलने वाली ऐड से किसी भी प्रकार दिक्कत होती है। तो वह इस लेख को पढ़ कर उस समस्या का समाधान निकाल सकता है।
हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।
FAQ
यूट्यूब पर आने वाली ऐड कैसे बंद करें?
यूट्यूब पर आने वाली ऐड को बंद करने के लिए आप को अपने मोबाइल की सेटिंग में जाना है। वहाँ पर आपको Google वाले Option में जाना है। जहा Ads का एक Option दिखाई देगा। उस पर Click करना है। उसके बाद Learn More About Advertising ID पर Click करना है। उसके बाद 3 लाइन पर Click करना है। उसके बाद My Ad Center पर click करके Personalised ads on है। आप उसे off कर दें। उसके बाद आपके यूट्यूब पर ऐड आना बहुत ही कम हो जायेगा।
यूट्यूब पर ऐड आने से क्या होता है?
दोस्तों यूट्यूब पर चलने वाली ऐड से यूट्यूब की कमाई होती है। जिसे यूट्यूब कुछ % यूट्यूब क्रिएटर को देता है और कुछ % अपने आप रखता है।
यूट्यूब पर ऐड कब आता है?
दोस्तों कुछ साल पहले सिर्फ उन्हीं यूट्यूब चैनल पर ऐड आते थे। जिनका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होता था। लेकिन यूट्यूब ने इसे अब बदल दिया है। अब आपका चैनल मोनेटाइज हो या न हो ऐड आएंगे। लेकिन जब तक आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही है। उस पर चलने वाली ऐड से जितनी भी कमाई होती है। यूट्यूब उसे अपने पास रख लेता है। और जब आप अपने यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कर लेते है। तब ऐड से होने वाली कमाई का 45% यूट्यूब ले लेता है। 55% आपको देता है।
यह भी पढ़े :
यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं 15+ तरीके
यूट्यूब पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2024 के Updates के बाद
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2024 का सबसे बेहतरीन तरीका।
Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai
Pingback: यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें 2024 में- Youtube Par Copyright Se Kaise Bache » Techyorkar
Pingback: Youtube Description Me Kya Likhe / यूट्यूब Description कैसे लिखें। » Techyorkar