Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai

Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai / यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों एक यूट्यूबर जब अपना यूट्यूब चैनल शुरू करता है। तब उसके मन में Subscriber को लेकर बहुत सारे सवाल उठते हैं। जैसे की youtube kitne subscriber par kya deta hai. अगर आप भी एक यूट्यूबर है। तो यह लेख आपके लिए है, क्योंकि इस लेख में हम youtube kitne subscriber par kya deta hai. के बारे में बहुत ही आसान भाषा में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। जिन्हें पढ़कर आप भी अपने सारे Milestones को पूरा कर सकते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल को और भी तेजी से Grow कर सकते हैं।

Table of Contents

Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai

दोस्तों जब आप यूट्यूब पर अपना चैनल बनाते हैं। और उस पर वीडियो डालना शुरू करते हैं। तब धीरे-धीरे आपके यूट्यूब चैनल पर सब्सक्राइबर भी बढ़ने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? की सब्सक्राइबर बढ़ाने से आपको क्या फायदा होगा। या फिर सब्सक्राइबर बढ़ाने से यूट्यूब आपको क्या देगा।

दोस्तों यूट्यूब की तरफ से सब्सक्राइबर बढ़ाने पर आपको कुछ Milestones दिए जाते हैं। जिसे पूरा करने के बाद यूट्यूब आपको कुछ Reword देता है। जिससे आपको काफी Motivation मिलती है। जिससे आप अपने यूट्यूब चैनल पर ज्यादा मेहनत करते हैं। जिसकी वजह से आपका यूट्यूब चैनल जल्दी Grow हो जाता है। इस लेख में हम youtube kitne subscriber par kya deta hai. के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में पूरी जानकारी देने वाला हूं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

यूट्यूब 0 सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों यूट्यूब के कुछ बेहतरीन Features है। जिसे यूट्यूब आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही दे देता है।

YouTube Handle – यह Feature आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही मिल जाता है। इस Feature का इस्तेमाल करके आप अपने YouTube Handle को Unique बना सकते हैं। जैसे की @Techyorkar. Handle बनाने से आपको यह फायदा होता है। कि यूट्यूब चैनल Visual हो जाता है। मतलब जब कोई व्यक्ति आपके Handle को यूट्यूब पर सर्च करता है। तब आपका यूट्यूब चैनल दिखने लग जाता है।

Community Tab – यह Feature भी आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही मिल जाता है। इस Feature का इस्तेमाल करने के कई फायदे हैं। जैसे की – आप अपने दूसरे चैनल की वीडियो को Promote कर सकते हैं। और आप अपने चैनल पर Poll भी बना सकते हैं। और आप अपने यूट्यूब चैनल पर Photo भी Post कर सकते है।

@Mention – यह Feature भी आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही मिल जाता है। यह बहुत बेहतरीन Feature है। इस Feature का इस्तेमाल करके आप दूसरे यूट्यूबर को @Mention कर सकते हैं। बस आप उस यूट्यूबर का नाम अपने टाइटल और डिस्क्रिप्शन में @Mention कर दें। जिसके बारे में आप वीडियो में बताने वाले हैं। इससे आपको यह फायदा होगा कि आप जिस भी यूट्यूबर को @Mention करते है। उसकी ऑडियंस तक आपकी वीडियो पहुंचेगी। जिससे आपके वीडियो पर ज्यादा व्यूज आएंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे।

Podcast – यह Feature भी आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही मिल जाता है। यह भी बहुत बेहतरीन Feature है। आप अपने Podcast को ऑडियो या वीडियो फॉर्म में बना सकते हैं। और उसे यूट्यूब पर अपलोड कर सकते हैं। और आप अपने Podcast को RSS फीड में जरूर List करवाए। अगर आप RSS फीड के द्वारा List करवाते हैं। तो जितने भी Podcast के Platform होते हैं। उन सब पर आपका Podcast सुनाई देंगे। और Podcast यूट्यूब म्यूजिक पर भी सुनाई देते हैं। जिस पर Ads आते हैं। जिससे आपकी और भी कमाई होगी।

Custom Thumbnail – यह एक बहुत बेहतरीन Feature है। जो आपको 0 सब्सक्राइबर पर ही मिल जाता है। लेकिन इस Feature को Enable करने के लिए आपको अपने फोन नंबर से अपने यूट्यूब चैनल को Verify करना होता है। जिसके बाद आप इस Feature का आनंद उठा सकते हैं। और अपने मन के अनुसार कस्टम थंबनेल बना सकते हैं।

यूट्यूब 50 सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 50 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब की तरफ से आपको लाइव स्ट्रीम का फीचर्स दिया जाता है। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। और अपने ऑडियंस के साथ डायरेक्ट जुड़ सकते हैं।

यूट्यूब 500 सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 500 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब की तरफ से Fan Funding यानी की हाफ मोनेटाइजेशन को Enable कर दिया जाता है। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर Membership, SuperChat, Merchandise Selling का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते। हैं। लेकिन इसके लिए आपको अपने चैनल 500 सब्सक्राइबर और 365 दिन के अंदर 3,000 घंटे का वॉच टाइम को पूरा करना होगा। या फिर 500 सब्सक्राइबर और 90 दिन के भीतर के साथ 3 मिलीयन व्यूज पूरे करने होंगे। इसके बाद ही आप हाफ मोनेटाइजेशन को Enable कर सकते है।

यूट्यूब 1000 सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब की तरफ से फुल मोनेटाइजेशन को Enable दिया जाता है। जिसे पूरा करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और उसके साथ 365 दिन के अन्दर 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा करना होगा। या फिर आप 1000 सब्सक्राइबर और उसके साथ 90 दिन के भीतर 10 मिलियन व्यूज लाकर उस क्राइटेरिया को पूरा कर सकते हैं। जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। और चैनल मोनेटाइज होने के बाद आपके यूट्यूब चैनल पर सारे Features को On कर दिए जाते हैं। जिसके बाद आपके यूट्यूब चैनल पर Ads आने लगते हैं। जिससे आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

यूट्यूब 100000 सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब तरफ से आपको 3 फीचर्स दिए जाते हैं।

Verification Tick – जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर एक लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब आप Verification Tick के लिए Eligible हो जाते हैं। आप उसे Apply करके अपने यूट्यूब चैनल पर Verification Tick लगा सकते हैं।

Silver Play Button – जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 100000 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब आप Silver Play Button के लिए Eligible हो जाते हैं। जिसे Apply करने के बाद यह अवार्ड अपने पास मंगा सकते हैं।

SPM ( Static Partner Manager ) – दोस्तों इस Feature के लिए यूट्यूब ने 100000 सब्सक्राइबर का Criteria रखा हुआ है। लेकिन कभी-कभी इस Feature को Enable करने के लिए 3 – 4 लाख सब्सक्राइबर भी लग जाते है। इस Feature मे यूट्यूब आपके चैनल का Review करता है। अगर यूट्यूब को लगता है कि आपके चैनल के लिए SPM होना चाहिए। तब आपको यह Feature देगा, जिसे आपका यूट्यूब चैनल और भी तेजी से Grow करेगा।

यूट्यूब 10 लाख सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आपके यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। यानी की 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। तब आप यूट्यूब Gold Play Button के लिए Eligible हो जाते हैं। जिसे Apply करने के बाद यह रिवॉर्ड आप पा सकते हैं। Gold Play Button पाना किसी भी यूट्यूबर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जिसके लिए यूट्यूबर को काफी मेहनत करनी पड़ती है। तब जाकर यह Gold Play Button वह हासिल कर पाते हैं।

यूट्यूब 1 करोड़ सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ ( 10 Million ) सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। जो कि किसी भी यूट्यूब के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। तब आप Diamond Play Button के लिए Eligible हो जाते हैं। Diamond Play Button लेने के लिए आप यूट्यूब पर Apply कर सकते हैं। जिसके बाद यूट्यूब आपके चैनल को रिव्यू करेगा। और सब कुछ सही होने के बाद यूट्यूब Diamond Play Button को आपके द्वारा दिए गए Address पर भेज देगा।

यूट्यूब 5 करोड़ सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 5 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। यानी की 50 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लेते है। तब यूट्यूब की तरफ से Ruby Play Button दिया जाता है। जो की बहुत ही Rear और बहुत ही बड़ा Reward है। जिसे हासिल करना हर एक बड़े यूट्यूबर का सपना होता है। लेकिन इस Play Button को लेने के लिए आपके चैनल पर 5 करोड़ सब्सक्राइबर होने चाहिए। जिसके बाद ही आप इस Play Button को लेने के लिए यूट्यूब पर Apply कर सकते हैं।

यूट्यूब 10 करोड़ सब्सक्राइबर पर क्या देता है।

दोस्तों हजारों ऐसे यूट्यूबर्स है, जिनके मन में इस तरह के सवाल आते हैं। कि आखिर यूट्यूब 10 करोड़ सब्सक्राइबर यानी की 100 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे होने पर यूट्यूब किसी यूट्यूबर को क्या देता है। दोस्तों जब किसी यूट्यूबर के चैनल पर 10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। तब यूट्यूब की तरफ से Red Diamond Play Button का अवार्ड दिया जाता है। जो कि यूट्यूब पर सबसे बड़ा अवार्ड है। जिसे Red Diamond Play Button कहते हैं। पूरे दुनिया में बहुत ही कम ऐसे यूट्यूब चैनल है। जिन्होंने 10 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे किए हैं।

यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर Silver Play Button देता है।

दोस्तों हर यूट्यूबर का सपना होता है। कि वह अपने यूट्यूब चैनल  मेहनत करके जल्द से जल्द Silver Play Button को हासिल कर ले। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि Silver Play Button को हासिल करने के लिए आपको कितने सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे। तो चलिए मैं आपको बताता हूं, कि Silver Play Button को हासिल करने के लिए आपको कितने सब्सक्राइबर चाहिए। जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 100k सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। यानी कि 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं जिसके बाद आप Silver Play Button के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर Gold Play Button देता है।

दोस्तों आज के दौर में ऐसे हजारों यूट्यूबर्स हैं। जिन्होंने यह Gold Play Button Reword हासिल किया है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि इस Gold Play Button को यूट्यूब किसी यूट्यूबर को कब देता है। इस लेख में हम आपको बताने वाले है कि Gold Play Button को यूट्यूब किसी यूट्यूबर को कब देता है। दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। यानी कि 1 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यह Reword यूट्यूब आपको देता है। जिसे हासिल करने के लिए आपको यूट्यूब पर Apply करना होता है।

यूट्यूब कितने सब्सक्राइबर पर Diamond Play बटन देता है।

दोस्तों Diamond Play Button पाना किसी भी यूट्यूबर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती है। जिसके लिए यूट्यूबर्स काफी मेहनत करते हैं। अपने सब्सक्राइबर को बढ़ाते हैं तब जाकर यह Reword अपने नाम कर पाते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि इस Diamond Play Button को हासिल करने के लिए हमें कितने सब्सक्राइबर पूरे करने पड़ते हैं। नहीं ना तो चालिए हम आपको बताते हैं। कि इस Diamond Play Button को हासिल करने के लिए आपको कितने सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे।

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। यानी की 10 मिलियन सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब आपको यह Diamond Play Button देता है। Diamond Play Button लेने के लिए आपको यूट्यूब पर Apply करना होगा। जब आप यूट्यूब पर Apply करते हैं। तब यूट्यूब आपके चैनल को Review करता है। उसके बाद यह Diamond Play Button आपका Address पर भेज दिया जाता है।

Conclusion

हम आशा करते है, कि आपको हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। कि youtube kitne subscriber par kya deta hai अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है। तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या राय है। तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

यूट्यूब पर 50 सब्सक्राइबर होने से क्या होता है?

दोस्तों जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 50 सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब यूट्यूब की तरफ से आपको लाइव स्ट्रीम का फीचर्स दिया जाता है। इसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल पर लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं। और अपने ऑडियंस के साथ डायरेक्ट जुड़ सकते हैं।

1000 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों 1000 सब्सक्राइबर पूरे करने पर आपको एक भी पैसे नहीं मिलेंगे। क्योंकि 1000 सब्सक्राइबर के साथ-साथ 4000 घंटे का वॉच टाइम को भी पूरा करना पड़ता है। या फिर 1000 सब्सक्राइबर के साथ-साथ 10 मिलियन व्यूज आखिरी 90 दिन के भीतर लाना पड़ता है। जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपका जब चैनल मोनेटाइज हो जायेगा। तब उसके बाद आप पैसे कमा सकते हैं।

यूट्यूब पर सिल्वर बटन कब मिलता है?

दोस्तों जब किसी यूट्यूबर के यूट्यूब चैनल पर 100k सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है। यानी कि 1 लाख सब्सक्राइबर पूरे हो जाते है। तब यूट्यूबर को यूट्यूब की तरफ से सिल्वर प्ले बटन दिया जाता है।

500 सब्सक्राइबर पर कितने पैसे मिलते हैं?

दोस्तों 500 सब्सक्राइबर पर आपको एक भी रुपए नहीं मिलते हैं। बल्कि 500 सब्सक्राइबर के साथ-साथ आपको 3000 घंटे का वॉच टाइम या फिर 500 सब्सक्राइबर के साथ-साथ 3 मिलियन व्यूज लाकर आप अपने यूट्यूब चैनल को हाफ मोनेटाइज कर सकते हैं। जिसके बाद आपको कुछ फीचर्स मिलते हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप पैसे कमा सकते हैं। जैसे की सुपर थैंक्स, चैनल मेंबरशिप, मर्चेंडाइज शॉपिंग का फीचर्स मिल जाता है।

यह भी पढ़ें:

यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls

Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye

2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके

2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें

Scroll to Top