हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों हर यूट्यूबर का यह सपना होता हैं, कि वह भी यूट्यूब Diamond Play Button को हासिल करें। लेकिन इस Diamond Play Button को, हासिल करना आसान नहीं होता हैं। इस Play Button को हासिल करने के लिए, यूट्यूब के द्वारा दिए गए, Milestone को पूरा करना होता हैं। आज के इस लेख में हम जानेंगे, कि यूट्यूब पर Diamond Play Button Kab Milta Hai. और यह Play Button इतना ख़ास क्यों होता हैं। इसीलिये आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।
Diamond Play Button Kya Hota Hai
दोस्तों Diamond Play Button यूट्यूब का एक Award है, जो यूट्यूब अपने यूट्यूबर को देता है। यह Play Button उस यूट्यूबर को मिलता है। जिसके Youtube Channel पर 10 Million Subscriber ( 1करोड़ सब्सक्राइबर ) पूरे हो जाते हैं। इस Award को हासिल करना किसी भी यूट्यूबर के लिए एक बड़ी उपलब्धि मानी जाती हैं। क्योंकि करोड़ों लोग उस यूट्यूब चैनल Follow करते हैं। और उसका वीडियो देखते हैं।
यह Play Button असली Diamond का नही बना होता हैं। लेकिन इसका Design Diamond जैसा होता हैं। इस Diamond Play Button को बनाने के लिए High Quality Material का इस्तेमाल किया जाता हैं। जिसकी वजह से यह देखने में बहुत आकर्षित लगता है।
Diamond Play Button Kab Milta Hai
दोस्तों Diamond Play Button यूट्यूब के द्वारा बनाएं गए बड़े Award मे से एक है। इस Award को यूट्यूब सिर्फ़ उन यूट्यूबर्स को देता है। जिनके यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ (10 Million) सब्सक्राइबर पूरे हो जाते हैं। जब कोई यूट्यूबर इस Milestone को पूरा कर लेता है। और यूट्यूब के द्वारा बनाएं गए सारे नियमों का पालन अच्छी तरह से करता है। तब यूट्यूब उसकी मेहनत और सफलता के लिए एक Special Award भेजता है। जिसे Diamond Play Button कहते हैं।
इस Award को हासिल करना किसी भी यूट्यूबर के लिए बढ़े ही सम्मान की बात है। क्योंकि 1 करोड़ सब्सक्राइबर पूरे करना आसान नहीं होता हैं। इसके लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। जैसे – लगातार Qwality Content अपलोड करने पढ़ते हैं। Consencity के साथ वीडियो अपलोड करने होते हैं। Subscriber के नज़रिए के हिसाब से वीडियो बनाना होता हैं आदि।
Diamond Play Button दिखने में बहुत ही सुन्दर होता हैं। और यह Play Button Silver और Gold Play Button से बड़ा होता हैं।
Diamond Play Button Ke Kya Fayde Hote Hain
दोस्तों Diamond Play Button को हासिल करने के बाद आपको बहुत सारे फायदे मिलते हैं। जैसे की छोटी बड़ी कंपनियां आपसे संपर्क करेगी, अपने प्रोडक्ट का Advertisement करने के लिए, जिसके लिए वह आपको पैसे भी देंगे। और YouTube की तरफ़ से आपको अच्छा Support भी मिलेगा। और आपके चैनल का Reputation भी बढ़ेगा। और आपके चैनल पर ज्यादा सब्स्क्राइबर और व्यूज आएंगे। जिसकी वजह से आपकी कमाई और भी ज्यादा होगी। और बड़े बड़े यूट्यूबर्स भी आप से Collaboration करना चाहेंगे।
और आपके यूट्यूब चैनल से Inspired होकर बहुत से लोग अपना यूट्यूब चैनल शुरू करेंगे। क्योंकि आपके सब्स्क्राइबर का आप पर और आपके चैनल भरोसा बना हुआ है। क्योंकि आप उनके लिए Helpful या Entertainment वीडियो बनाते हैं। और भी बहुत से फ़ायदे है, जब आप Diamond Play Button को हासिल कर लेते हैं।
Youtube Play Button Kitne Prakar Ke Hote Hain
दोस्तों अगर आप भविष्य में यूट्यूबर बनने के बारे सोच रहे हैं। तो आपने यूट्यूब प्ले बटन के बारे मे ज़रूर ही सुना होगा। की यह यूट्यूब के द्वारा बनाया गया एक Award है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि यूट्यूब प्ले बटन कितने प्रकार के होते हैं। और कौन सा यूट्यूब प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलता है। इस लेख में हम आपको बहुत ही आसान भाषा मे आप को बताने वाले है कि यूट्यूब प्ले बटन कितने प्रकार के होते हैं। और कौन सा यूट्यूब प्ले बटन कब मिलता है।
दोस्तों यूट्यूब प्ले बटन 5 प्रकार के होते हैं। 1- Silver Play Button, 2- Gold Play Button, 3- Diamond Play Button, 4- Ruby Play Button, 5- Red Diamond Play Button आदि।
कौन सा प्ले बटन कितने सब्सक्राइबर पूरे होने पर मिलते हैं।
Silver Play Button – जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 लाख सब्सक्राइबर (100K Subscriber) पूरे कर लेते हैं। तब आप इस Silver Play Button को हासिल कर सकते हैं।
Gold Play Button – जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 10 लाख सब्सक्राइबर (1 Million Subscriber) पूरे कर लेते हैं। तब आप इस Gold Play Button के लिए Apply करके इस प्ले बटन को हासिल कर सकते हैं।
Diamond Play Button – इस बटन को हासिल करने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ (10 Million) सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे। तब जाकर आप इस प्ले बटन के लिए Apply कर सकते हैं। और इसे हासिल कर सकते हैं।
Ruby Play Button – जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 5 करोड़ (50 Million) सब्सक्राइबर पूरे कर लेते हैं। तब आप इस Ruby Play Button के लिए Eligible हो जाते हैं। जिसे Apply करके आप इस प्ले बटन को हासिल कर सकते हैं।
Red Diamond Play Button – यह प्ले बटन यूट्यूब के द्वारा बनाया गया, सबसे बड़ा प्ले कर बटन है। इस प्ले बटन को हासिल करने के लिए 10 करोड़ (100 Million) सब्सक्राइबर की जरूरत होती है। जिसके बाद ही आप इस प्ले बटन को हासिल कर सकते हैं।
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है। कि अगर किसी को Diamond Play Button Kab Milta Hai के बारे जानकारी हासिल करना है तो वह इस लेख को पढ़कर आसानी से सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया है तो आप इस लेख को अपने दोस्तों मे शेयर ज़रूर करें। और इस लेख से जुड़ा कोई भी भी सवाल है तो आप हमे कॉमेंट ज़रूर करें।
FAQ
यूट्यूब पर डायमंड बटन कब मिलता है?
जब किसी यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर ( 10 Million Subscriber ) पूरे हो जाते हैं। और वह चैनल यूट्यूब के द्वारा बनाएं गए सारे नियमों का पालन अच्छी तरह से करता है। तब यूट्यूब उस यूट्यूब चैनल को डायमंड प्ले बटन देता है।
1000 सब्सक्राइबर पर कौन सा प्ले बटन मिलता है?
1000 सब्स्क्राइबर पूरे होने पर किसी भी प्रकार का कोई प्ले बटन नही मिलता है। क्योंकि यूट्यूब ने अलग अलग प्ले बटन के लिए अलग अलग Milestone बनाया है। और जो सबसे छोटा Milestone है, वह है 1 लाख ( 100K ) सब्सक्राइबर का। जब आप इस Milestone को पूरा कर लेते हैं। तब आप यूट्यूब Silver Play Button को हासिल कर सकते हैं।
डायमंड प्ले बटन कितने लोगों के पास होता है?
डायमंड प्ले बटन उन यूट्यूबर्स के पास है, जिन्होने अपने यूट्यूब चैनल पर 1 करोड़ सब्सक्राइबर ( 10 Million Subscriber ) पूरे कर लिए हैं। Google के Reports अनुसार 23 मार्च 2024 तक क़रीब 995 यूट्यूब इनेलो ने डायमंड प्ले बटन को हासिल किया है।
यह भी पढ़े:
Youtube Play Button Kab Milta Hai. Secret Milestone Revealed
Youtube Par Kitne Subscriber Par Paise Milte Hai – यह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश
Pingback: Youtube Par Views Kaise Badhaye/ इस Tricks को अपनाएं आएंगे Million में Views 100% Guarantee » Techyorkar