हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों जब एक यूट्यूबर यूट्यूब के द्वारा दिए गए सारे Criteria को पूरा कर के अपने यूट्यूब चैनल को Google Adsense के द्वारा मोनेटाइज कर लेता है। उसके बाद वह यूट्यूब से पैसे कमाने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि जो पैसा आप यूट्यूब की तरफ से कमाते हैं। उस पैसे को आप तक पहुंचाने के लिए एक बैंक अकाउंट की जरूरत होती है। तो इस लेख में हम Youtube Se Bank Account Kaise Jode. के बारे में बहुत ही आसान भाषा में आपको पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।
Youtube Se Bank Account Kaise Jode
दोस्तों आज के दौर में ऐसे बहुत सारे लोग हैं। जो यूट्यूब से पैसे कमाना चाहते हैं। और बहुत से ऐसे यूट्यूबर भी हैं, जिन्होंने अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज भी कर लिया है। लेकिन जब तक आप अपने Google Adsense मे अपना बैंक अकाउंट नही जोड़ते हैं। तब तक आप यूट्यूब से पैसे नहीं कमा सकते हैं। इस लेख में हम Youtube Se Bank Account Kaise Jode. के बारे में बहुत ही आसान शब्दों का इस्तेमाल करके आप को बताने वाले है। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।
सबसे पहले आप अपने स्मार्टफोन या लैपटॉप मे Crome Browser को Open करें।
Crome Browser को Open करने के बाद आपको Search Baar मे Google AdSense लिख कर Search करना है।
जब आप Search Baar मे Google AdSense लिख कर Search करते हैं। तब आपके Screen पर पहले नम्बर एक वेबसाइट दिखाई देगी। जिसके यूआरएल में https://adsense.google.com/start/ लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है। जिसके बाद आपके सामने Google AdSense का Page खुल जायेगा।
अगर आप अपने मोबाइल फोन से Google AdSense को Open किए हैं। तब आपके Screen पर ऊपर की ओर Left Side में 3 लाइन दिखाई देंगी।
जिस पर Click करने के बाद आपको Sign in का एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
Sign in पर Click करने के बाद आपको उस Gmail ID को चुनना है। जिस Gmail ID से आपने अपना Google Adsense Account बनाया है। उसके बाद आपके सामने Google AdSense का पेज का Dashboard Open हो जाएगा।
Dashboard Open हो जाने के बाद आपकी Screen पर ऊपर की ओर राइट साइड में 3 लाइन दिखाई देगी जिस पर आपको Click करना है। Click करने के बाद आपको Payments वाले Option में जाना है। वहां आपको Peyment Info का एक Option दिखाई देगा। जिस पर आपको Click करना है।
Peyment Info पर Click करने के बाद आपको Choose Peyment Method का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।
जिसके बाद आपके सामने एक फॉर्म Open हो जाएगा। जिसे आपको भरना पड़ेगा। फॉर्म में आपको बहुत सारे Option दिखाई देंगे, जैसे Beneficiary ID, Name On Bank Account, Bank Name, IFSC Code, Swift Bic, Account Number, Re-Type Account Number, इन सभी Option के बारे में एक-एक करके बताने वाला हूं जिसे पढ़कर आप भी अपने सारे Option को आसानी से भर सकते हैं।
सबसे पहले आपको Beneficiary ID का एक Option दिखाई देगा। जिसमें आपको कुछ भी लिखने की जरूरत नहीं है।
दूसरे नंबर पर आपको Name On Bank Account का एक Option दिखाई देगा। इसमें आपको अपना वह नाम लिखना है। जो आपके बैंक पासबुक में है।
तीसरे नंबर पर आपको Bank Name का एक Option दिखाई देगा। इसमें आपको अपने बैंक का नाम लिखना है। जिस बैंक को आप Google AdSense से जोड़ना चाहते हैं।
चौथे नंबर पर आपको IFSC Code का एक Option दिखाई देगा। इसमें आपको अपने बैंक का IFSC Code डालना होगा। IFSC Code आपके बैंक पासबुक में होता है, जहां से आप अपना IFSC Code पता कर सकते हैं। यह फिर आप अपने बैंक जाकर IFSC Code पता कर सकते हैं।
पांचवे नंबर पर Swift Bic का एक Option दिखाई देगा। इसमें आपको अपने बैंक का Swift Code डालना होगा। अगर आपको अपने बैंक का Swift Code नही मालूम तो आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। बस आप अपने मोबाइल में गूगल ओपन करें। और अपने बैंक का नाम लिखे उसके बाद Swift Code लिखें। आपके सामने आपके बैंक का Swift Code आ जाएगा।
मैं आपको एक उदाहरण देता हूं। मान लीजिए मेरे बैंक का नाम SBI ( State Bank of India) है। तब मुझे गूगल पर जाकर State Bank of India Swift Code सर्च करना है। सर्च करने के बाद गूगल आपके बैंक के Swift Code को हाईलाइट कर देगा।
छठवें नंबर पर आपको Account Number का एक Option दिखाई देगा। जिस पर Click करके आपको अपने बैंक का Account Number लिखना है। Account Number आपको अपने बैंक पासबुक के अन्दर मिल जाएगा। जिसे देखकर आप अपना Account Number लिख सकते हैं।
सातवे नंबर पर आपको Re-Type Account Number का एक Option दिखाई देगा। इस Option में आपको वह Account Number लिखना है। जो आपने Account Number वाले Option में लिखा था।
उसके बाद आपको Set as primary payment method Box पर Click करके टिक कर दें।
और Save Button पर Click करके Save कर ले। Save Button पर Click करने के बाद आपका बैंक अकाउंट Google Adsense से जुड़ जायेगा। उसके बाद जब आपके Google Adsense में $100 या उससे अधिक पैसे हो जाएंगे। तब Google Adsense के द्वारा आपके बैंक अकाउंट में पैसे भेज दिए जाएंगे।
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है कि, अगर किसी यूट्यूबर्स को अपने बैंक अकाउंट को Google AdSense से जोड़ने में कोई दिक्कत हो रही है। या फिर बैंक अकाउंट को Google AdSense से कैसे जोड़े के बारे कोई जानकारी नहीं है। तो वह इस लेख को पढ़कर बहुत ही आसानी से अपने बैंक अकाउंट को Google AdSense से जोड़ सकता हैं।
हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि Youtube Se Bank Account Kaise Jode. अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।
FAQ
1. यूट्यूब चैनल के लिए कौन सा बैंक अच्छा है?
दोस्तों यूट्यूब चैनल के लिए सबसे अच्छा बैंक SBI ( State Bank of India ) है। जिसमें यूट्यूब के द्वारा कमाया हुआ पैसा सबसे जल्दी आता है। अगर आपके पास SBI ( State Bank of India ) का Account नही है तो आप HDFC Bank, ICICI Bank का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें भी यूट्यूब के द्वारा कमाया हुआ पैसा जल्दी आ जाता है।
2. हम यूट्यूब से पैसे कब निकाल सकते हैं?
जब आपके Google Adsense Account में $100 या उससे ज्यादा पैसे हो जाएंगे। तब यूट्यूब Google Adsense के द्वारा महीने के 21 तारीख को आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट में पैसे भेज देगा। यूट्यूब के द्वारा भेजा गया पैसा आपके अकाउंट में 22 या 23 तारीख आ जाता है। जिसके बाद आप अपने बैंक से पैसे निकाल सकते है।
3. यूट्यूब पेमेंट कैसे चेक करें?
अगर आप अपने यूट्यूब का पेमेंट चेक करना चाहते हैं। तो आप अपने यूट्यूब के YT Studio में जाकर Revenue Option पर Click करके आप अपने यूट्यूब का पेमेंट चेक कर सकते हैं। कि आपने Last 28 दिन में कितने डॉलर बनाए हैं। या फिर आप अपने Google Adsense Account में जाकर भी देख सकते हैं। कि Last 28 दिन में आपने कितने डॉलर्स बनाए हैं।
यह भी पढ़े :
यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं
यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है
2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें
यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके
YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं?
यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से 2024 का सबसे बेहतरीन तरीका।
यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है? 2024 के नए नियम
Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai
Pingback: यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें » Techyorkar