यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है / YouTube Channel Monetize Kyu Nahi Hota Hai : 2024 Updates

दोस्तों आज कल बहुत से ऐसे यूट्यूबर है। जो अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छा Content डालते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल पर कड़ी मेहनत करते हैं। लेकीन फिर भी वह अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज नहीं कर पा रहे हैं। वह यूट्यूब मोनेटाइजेशन को लेकर काफी परेशान है। अगर आप एक यूट्यूबर है। और आपका भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं हो रहा है। और आपको भी यूट्यूब मोनेटाइजेशन को लेकर काफी परेशानी हो रही है। तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस लेख में हम यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है। के बारे में बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

दोस्तों, यूट्यूब पर मोनेटाइजेशन एक ऐसी चीज होती है। जिसे लेकर सभी नए यूट्यूबर यह सोचते हैं। कि उनका यूट्यूब चैनल जल्दी से जल्दी मोनेटाइज हो जाए। ताकि वह यूट्यूब से जल्दी से पैसे कमाने लगे। लेकिन यूट्यूब मोनेटाइजेशन के जो नियम होते हैं। यूट्यूब उसे समय समय पर बदलता रहता हैं। जिसकी वजह से काफी सारे यूट्यूबर अपने यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं कर पा रहे हैं। इस लेख में हम यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यों नहीं होता है। के बारे में बहुत ही आसान भाषा में बताने वाले हैं। जिसे पढ़कर और उन तरीकों को अपना कर आप भी अपने चैनल पर की हुई गलती से बच सकते हैं। और अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं

यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम की Criteria को पूरा न करना

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के द्वारा दिए गए Criteria को पूरा नहीं कर पा रहे हैं। जैसे कि – आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और आखिरी 365 दिन के अंदर 4000 घंटे की वॉच टाइम को पूरा नहीं कर पाते हैं। या फिर आप 1000 सब्सक्राइबर और आखिरी 90 दिन के अंदर 10 मिलियन व्यूज अपने यूट्यूब चैनल पर नही ला पाते हैं। तब यूट्यूब आपके चैनल को YPP ( यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम ) की Criteria को पूरा न कर पाने की वजह से आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करेगा।

यूट्यूब चैनल पर कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन होना

दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर कोई भी कम्युनिटी गाइडलाइंस का strike मौजूद हैं। तब भी आप का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही होगा। इसीलिए आप अपने वीडियो को यूट्यूब के कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार ही बनाएं। आपको अपनी वीडियो मे यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस का उल्लंघन नही करना हैं।

  • जैसे – आपको अपनी वीडियो में स्पैमिंग नहीं करना है।
  • आपको Violence ( हिंसा ) वाली वीडियो नहीं बनानी है।
  • आपको कभी भी ऐसी वीडियो नहीं बनानी है, जो Nudity में आती है।
  • बिना जानकारी के किसी भी टॉपिक पर गलत जानकारी ना दें।
  • आपको इन सभी चीजों से बचाना है अगर आपके यूट्यूब चैनल पर किसी भी प्रकार का कोई Strike आया है। तब भी आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। Strike आने के 90 दिन के बाद आप अपने चैनल को वापस मोनेटाइजेशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

चैनल पर 2 Step Verification ना होना।

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल 2 Step Verification को पूरा नहीं करते हैं। तब भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नही होगा। इसीलिए आप इस Feature को मोनेटाइजेशन के लिए Apply करने से पहले ज़रूर Enable करें। आप अपने Yt Apps मे जाकर सबसे पहले इस Feature को Enable करें।

चैनल पर Advance Feature Enable ना होना।

दोस्तों अगर आपके यूट्यूब चैनल पर Advance Feature Enable नही है। तब भी आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज होगा अगर आपको अपना यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करना है। तो फिर आपको पहले इस Advance Feature को Enable करना होगा। आप इस Feature को 3 तरह से Enable कर सकते है।

1. Video Verification, – अगर आप Video Verification के माध्यम से इस Feature को Enable करना चाहते हैं। तब यूट्यूब आपके Gamil पर एक लिंक भेजेगा। जिस पर क्लिक करके आप अपना Video Verification कर सकते है। और Verification पूरा होने पर इस फीचर को Enable कर दिया जाएगा।

2. Valid I’D – अगर आप Valid I’D के माध्यम से इस Feature को Enable करना चाहते हैं। तब आप Pasport या Driving licence का इस्तेमाल करके आप इस Feature को पूरा Enable कर सकते हैं।

3. Channel History – दोस्तों अगर आप Channel History के माध्यम से इस Feature को Enable करना चाहते हैं। तब आपको इसमें कुछ भी करने की जरूरत नहीं है। बस आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहना है। 2 महीने के बाद यह Feature यूट्यूब के द्वारा ऑटोमेटिक Enable दिया जाता हैं।

कॉपीराइट चीजों का इस्तेमाल करना

दोस्तों अगर आप अपनी वीडियो में कॉपीराइट चीजों का इस्तेमाल करते हैं। जैसे कि – कॉपीराइट फ़ोटो, कॉपीराइट Clips, कॉपीराइट Memes, कॉपीराइट वीडियो, कॉपीराइट म्युजिक, कॉपीराइट गाना या फिर आप किसी भी थर्ड – पार्टी से वीडियो उठाकर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। या फिर आप किसी दूसरे यूट्यूबर का वीडियो चुरा कर अपने यूट्यूब वीडियो पर अपलोड करते हैं। तब यूट्यूब कॉपीराइट Violation के तहत आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करेगा।

REUSE कॉन्टेंट डालना

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर REUSE कॉन्टेंट डालते हैं। तब भी यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करेगा। अब आप सोच रहे होंगे। कि REUSE कॉन्टेंट क्या होता है। तो हम उसके बारे में विस्तार से आपको बताने वाले हैं। जैसे –

Reupload And Re Purpose – दोस्तों अगर आप किसी और का कॉन्टेंट ( जो आपने ना बनाया हो वह दूसरे का Original कॉन्टेंट हो ) अपने यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। तब यूट्यूब उस कॉन्टेंट को Reupload And Re Purpose के तहत REUSE कॉन्टेंट मे डाल देता है। जिसकी वजह से यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करता है।

Not Transforming – दोस्तों अगर आप यूट्यूब से कोई भी नॉन कॉपीराइट वीडियो उठाकर उसे एडिट करके और बिना वॉइस ओवर किए यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। तब यूट्यूब Not Transforming के तहत REUSE कॉन्टेंट मे डाल देता है। जिसकी वजह से यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करता है।

Own Unique Value – दोस्तों अगर आप यूट्यूब से कोई भी नॉन कॉपीराइट वीडियो उठाकर उसे एडिट करके और बिना खुद की Unique Value डाले हुए उस वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करते हैं। तब यूट्यूब Own Unique Value के तहत REUSE कॉन्टेंट मे डाल देता है। जिसकी वजह से यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज नहीं करता है।

Low Value कॉन्टेंट

दोस्तों अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर यूट्यूब के द्वारा दिए गए, सारे क्राइटेरिया को पूरा कर लेते हैं। लेकिन आपकी वीडियो पर ज्यादा व्यूज और ज्यादा इंप्रेशन नहीं आते हैं। तब यूट्यूब आपके चैनल को Low Value कॉन्टेंट की वजह से मोनेटाइज नहीं करेगा। इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर जब भी वीडियो अपलोड करें। तो क्वालिटी वीडियो ही अपलोड करें। और उस वीडियो में अपना कुछ वैल्यू ऐड करें। जिससे कि उस वीडियो पर ज्यादा से ज्यादा व्यूज आए।

Conclusion

इस लेख का निष्कर्ष यह है। कि अगर किसी यूट्यूबर का यूट्यूब चैनल मोनेटाइज नहीं होता है। तो यह लेख पढ़ कर वह अपने यूट्यूब चैनल पर की हुई गलती में सुधार करके अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकता है।

हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।

FAQ

यूट्यूब चैनल को जल्दी से मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब चैनल को जल्दी मोनेटाइज करने के लिए आप Quality Content बनाए। और Content मे Information, Informative,दे। और यूट्यूब के द्वारा दिए गए क्राइटेरिया को पूरा करें। और साथ ही साथ उनके सभी गाइडलाइंस को अच्छी तरह से पालन करें।

यूट्यूब पर कितने सब्सक्राइबर होने के बाद पैसे मिलते हैं?

जब आप यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर और आखिरी 365 दिन के अंदर 4000 घंटे का वॉच टाइम या फिर 90 दिन के भीतर 10 मिलियन व्यूज लाने होंगे, अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए। और आपको यूट्यूब के द्वारा दिए गए। सारे नियमों की अच्छी तरह से पालन करना होगा। उसके बाद ही आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके उसे पैसे कमा सकते हैं।

चैनल मोनेटाइज होने के बाद क्या होता है?

जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है। तब यूट्यूब आपकी वीडियो पर गूगल के द्वारा लगाए गए ads ज़रिए आपकी कमाई शुरू हो जाती है।

1000 सब्सक्राइबर में कितने रुपए मिलेंगे?

यूट्यूब पर आपकी अर्निंग कभी भी सब्सक्राइबर के बेस पर नहीं होती है। बल्कि आपकी वीडियो पर दिखने वाले Ads पर कितने क्लिक होते हैं। उसके हिसाब से आपकी कमाई होती है। आपको 1000 सब्सक्राइबर के साथ 4000 घंटे की वॉच टाइम की Criteria को भी पूरा करना होगा। और आपको यूट्यूब के द्वारा दिए गए। सारे नियमों की अच्छी तरह से पालन करना होगा। उसके बाद ही आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके उसे पैसे कमा सकते हैं।

यह भी पढ़ें :

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके

2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें

2024 मे मेरे यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye 10+ तरीके

यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें

15 thoughts on “यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है / YouTube Channel Monetize Kyu Nahi Hota Hai : 2024 Updates”

  1. Pingback: 2023 मे यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं - Techyorkar

  2. Pingback: 2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें – Techyorkar

  3. Pingback: YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं? – Techyorkar

  4. Pingback: 2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें » Techyorkar

  5. Pingback: YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं? » Techyorkar

  6. Pingback: यूट्यूब पर 1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain » Techyorkar

  7. Pingback: 10 Million Subscribers Par Kitne Paise Milte Hain?

  8. Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls » Techyorkar

  9. Pingback: यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है? 2024 के नए नियम » Techyorkar

  10. Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar

  11. Pingback: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके » Techyorkar

  12. Pingback: यूट्यूब पर सब्सक्राइबर कैसे बढ़ाएं 15+ तरीके » Techyorkar

  13. Pingback: यूट्यूब पर कॉपीराइट से कैसे बचें 2024 में- Youtube Par Copyright Se Kaise Bache » Techyorkar

  14. Pingback: यूट्यूब पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2024 के Updates के बाद » Techyorkar

  15. Pingback: यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से - अगर ऐसे यूट्यूब चैनल बनाते हैं? तो चैनल 1 महीने हो जाएगा Viral » Techyo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top