यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? YouTube ने खोल दिए सारे राज़

हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों यूट्यूब गूगल के बाद दूसरा सबसे बड़ा सर्च इंजन है। और यूट्यूब से लोग आज के दौर में लाखों और करोड़ों में कमाई कर रहे हैं। लेकिन यूट्यूब से कमाई करने के लिए आपको यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करना होता है। लेकिन क्या आप जानते हैं? कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? अगर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करके यूट्यूब से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए है क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं। कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? इसीलिए लेख को ध्यान से पढ़ें।

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है?

दोस्तों जब कोई यूट्यूबर अपना यूट्यूब चैनल शुरू करता है। तब उसके मन में यूट्यूब मोनेटाइजेशन को लेकर काफी सवाल मन में आते हैं। कि आखिर यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कब होता है। इस लेख में हम यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? के बारे में बताने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को बहुत ही ध्यान से पढ़े।

दोस्तों कोई भी यूट्यूब चैनल मोनेटाइज तब होता है। जब वह इन 6 Process को पूरा कर लेता है जो कि इस प्रकार है।1.Eligibility Criteria, 2.Community Guidelines, 3.Copyright Policies, 4.Adsense Account, 5.Monetization Enable Karna, 6.Review Process आदि।

इस लेख में हम इन 6 Process के बारे में विस्तार से सरल भाषा में पूरी जानकारी बताने वाले हैं। जिसे पढ़कर आप भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

Eligibility Criteria

दोस्तों यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए जो सबसे पहला Step होता है उसे Eligibility Criteria कहते है। इस Criteria के कुछ चीज़े होती है। जिन्हें आपको पूरा करना पड़ेगा। जैसे Eligibility, Two Step Verification, Advance Feature, YPP Availability आदि।

Eligibility

Shorts – अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को शॉर्ट्स वीडियो की मदद से मोनेटाइज करना चाहते हैं। तब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और आखिरी 90 दिन के भीतर 10 मिलियन व्यूज होना चाहिए। और आपके चैनल पर कम से कम 3 पब्लिक वीडियो होनी चाहिए।

Long – अगर आप अपने यूट्यूब चैनल को Long वीडियो की मदद से मोनेटाइज करना चाहते हैं। तब आपके यूट्यूब चैनल पर 1000 सब्सक्राइबर और आखिरी 365 दिन के भीतर 4000 घंटे का वॉच टाइम पूरा होना चाहिए। और साथ ही आपके चैनल पर कम से कम 3 पब्लिक वीडियो होनी चाहिए।‌

Two Step Verification

जब आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1000 सबस्क्राइबर और 4000 घंटे की Watch Time को पूरा कर लेते हैं। उसके बाद आपको अपने YT Studio App में जाना है। उसके बाद आपको Earn वाले Option में जाना है। वहा पर आपको Two Step Verification का एक Option दिखाई देगा। उस पर Click करके आपको उस Option को पूरा करना है।

Advance Feature

आपको इस Advance Feature को Enable करना होगा। जिसके लिए आपको अपने Chrome Browser मे YT Studio को Open करना है। उसके बाद आपको Setting वाले Option पर Click करना है। वहा आपको Channel का एक Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है।

उसके आपको Feature Eligibility का एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है। उसके बाद आपके सामने Advance Feature का Option दिखाई देगा जिस पर आपको Click करना है। इस Feature को आप 3 तारीके से Enable कर सकते हैं। 1. Video Verification 2. Valid I’D 3. Channel History आप इन 3 Option मे से किसी भी एक के माध्यम से इस Feature को Enable कर सकते हैं।

YPP Availability

आप जिस देश में रहते हैं। वहां पर YouTube Partner Programme की Service Available होनी चाहिए।

Community Guideline

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जो दूसरा Step होता है। उसे Community Guideline कहते हैं। आप यूट्यूब के द्वारा दिए गए Community Guideline का पालन करें। और जब भी अपना Content बनाएं।

तो यूट्यूब Community Guideline के अनुसार ही बनाएं। अगर आप अपने Content में Hate Speech, Violation, Nudity, या फिर आप किसी भी तरह की Spem करते हैं।

जैसे कि आप अपने यूट्यूब चैनल पर Fake सब्सक्राइबर Fake व्यूज लाते हैं। या फिर आप ऐसी चीजों को Promote करते हैं। जो लोगों के लिए हानिकारक हो सकती है। यह सब तरह की चीज यूट्यूब Community Guideline का उल्लंघन करती है। इसीलिए आप जब भी अपना Content बनाएं। तो इन सब बातों को ध्यान में रखकर ही अपना Content बनाएं।

और एक बात और ध्यान में रखें अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने से पहले यह चेक कर लें कि आपके यूट्यूब चैनल पर कोई Active Community Guidelines की Strike तो नही है। अगर है तो आप उसका हटने का इंतज़ार करें। वह 90 दिन के बाद Automatic हट जायेगा। जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइजेशन के लिए Apply कर सकते हैं।

Copyright Policies

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जो तीसरा Step होता है। उसे Copyright Policies कहते हैं। आप जब भी अपना Content बनाएं। तो यूट्यूब के द्वारा दिए गए Copyright Policies को ध्यान में रखकर ही अपना Content बनाएं।

आप अपने Content में किसी भी तरह की Copyright चीजों का इस्तेमाल न करें। जैसे कि Copyright Images, Copyright Video Clips, Copyright Songs, Copyright Music, या फिर आप किसी भी थर्ड पार्टी से वीडियो निकाल कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं।

या फिर आप किसी भी दूसरे यूट्यूबर का वीडियो चुरा कर अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करते हैं। तो इस तरह की चीज Copyright Policies का उल्लंघन करती है। इसीलिए आपको इन सब चीजों से बचना चाहिए।

AdSense Account

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जो चौथा Step होता है। वह AdSense Account होता है। जब आप Eligibility Criteria, Community Guidelines, Copyright Policies जैसे Step को पूरा कर लेते हैं।

उसके बाद आपको Google AdSense का Account बनाना होगा। क्योंकि जब तक आप Google AdSense Account नहीं बनाते हैं। तब तक आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज नहीं कर सकते हैं।

Monetization के लिए Apply करना

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जो पांचवा Step होता है। उसमें आपको यूट्यूब Monetization के लिए apply करना होगा। हम आपको यूट्यूब Monetization के लिए apply कैसे करते हैं। के बारे में Step By Step बताने वाले हैं। इसीलिए इसे थोड़ा ध्यान से पढ़ें।‌

सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन में YT ( यूट्यूब स्टूडियो ) App को ओपन करें।

अगर आपके फोन में YT ( यूट्यूब स्टूडियो ) App  नहीं है। तो आप Play Store में जाकर उसे डाउनलोड करें।

जब आप  YT ( यूट्यूब स्टूडियो ) App को ओपन करते हैं। तब आपके स्क्रीन पर नीचे की ओर 5 Option दिखाई देंगे। 1. Dashboard 2. Content 3. Analytics 4. Comments. 5. Earn आपको Earn वाले Option पर टैब करना है।

जब आप Earn वाले Option पर टैब करते हैं। तब आपके सामने मोनेटाइजेशन का पेज खुलेगा।‌

यहां पर आपको Apply Now का Option दिखाई देगा। आपको उस Apply Now वाले Option पर Click करना है।‌

Apply Now वाले Option पर Click करने के बाद आपके सामने एक नया पेज Open होगा। ‌

जहां आपको Review Base Terms, Sign Up For Google AdSense, Get Reviewed जैसे 3 Option दिखाई देंगे। जिन्हें एक-एक करके आपको उसे पूरा करना होगा।‌

सबसे पहले आप Review Base Terms वाले Option पर टैब करें। टैब करने के बाद Terms को अच्छी तरह से पढ़कर टिक करें। उसके बाद Accept Terms पर टैब करें। आपका यह Step पूरा हो जायेगा।

दूसरा Step है Sign Up For Google AdSense अब आपको इस Option पर टैब करना है। जब आप इस Option पर टैब करते हैं। तब आपके सामने Yes, I have an existing account, No, I don’t have an existing account, I don’t know इस तरह के Option दिखाई देंगे। ‌

आप Yes, I have an existing account वाले Option पर टैब करके अपने Google AdSense को Login करें। उसके बाद अपने यूट्यूब चैनल को Google AdSense से लिंक कर दे। अब आपका Sign Up For Google AdSense वाला Step भी पूरा हो जाएगा।

इसके बाद आपका यूट्यूब चैनल Get Reviewed मे चला जायेगा। जिसे यूट्यूब की टीम बारीकी से जांच करती है। और सब कुछ सही होने के बाद आपके यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर दिया जाता है।

Review Process

दोस्तों यूट्यूब चैनल मोनेटाइज करने के लिए जो छठवा Step होता है। उसे Review Process कहते हैं। इस प्रक्रिया में यूट्यूब आपके चैनल के बारे में बारीकी से जांच करता है। और वह देखता है कि

कहीं आपने किसी भी तरह की Copyright चीजे का इस्तेमाल तो नही किया है। या फिर कहीं आपने यूट्यूब Community Guidelines का उल्लंघन तो नहीं किया है। अगर आपने अपने यूट्यूब वीडियो में Copyright चीजों का इस्तेमाल नहीं किया है। और अपने यूट्यूब Community Guidelines के तहत ही वीडियो बनाया है।

और अपने यूट्यूब के द्वारा दिए गए सभी Criteria को पूरा कर लिया है। और आप Qwality Content वीडियो बनाते है। तब यूट्यूब आपके चैनल को Google Adsense के द्वारा मोनेटाइज कर देगा। जिसके बाद आप भी यूट्यूब से पैसे कमाने शुरू कर सकते हैं।

Conclusion

अगर आप हमारे द्वारा दी गई जानकारी को ध्यान से पढ़ते हैं। और उसका पालन करते हैं। तो आप भी अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं। हम आशा करते है कि आपको हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी। और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा। कि यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है। तो आप इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे। और साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या राय है। तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

FAQ

कितने व्यूज पर चैनल मोनेटाइज होता है?

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए आपको 90 दिन के भीतर 3 मिलियन व्यूज और 500 सब्सक्राइबर पूरे करने होंगे। या फिर आप 90 दिन के भीतर 10 मिलियन व्यूज और 1000 सब्सक्राइबर को पूरा करके अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करा सकते हैं।

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने का नियम क्या है?

यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज करने के लिए कुछ नियम है। जिन्हें आपको अच्छी तरह पालन करना पड़ता है।

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइब होने पर कितने पैसे मिलते हैं?

यूट्यूब पर 1000 सब्सक्राइबर होने पर आपको एक भी रुपए नहीं मिलेंगे। क्योंकि 1000 सब्सक्राइबर के साथ-साथ आपको 4000 घंटे की वॉच टाइम को भी पूरा करना होता है। जिसके बाद आप अपने यूट्यूब चैनल को मोनेटाइज कर सकते हैं।

यूट्यूब चैनल से कमाई कब शुरू होती है?

जब आपका यूट्यूब चैनल मोनेटाइज हो जाता है। और गूगल ऐडसेंस के द्वारा आपके वीडियो पर Ads आने लगते हैं। तब आपके यूट्यूब चैनल पर कमाई शुरू हो जाती हैं।

Related Posts :

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye

2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके

2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें

यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

5 thoughts on “यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? YouTube ने खोल दिए सारे राज़”

  1. Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar

  2. Pingback: यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें 5 Minutes में- Youtube Add Kaise Band Kare » Techyorkar

  3. Pingback: यूट्यूब पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2024 के Updates के बाद » Techyorkar

  4. Pingback: Youtube Silver Play Button के लिए Apply कैसे करें। How To Apply For Youtube Silver Play Button » Techyorkar

  5. Pingback: Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye 15+ तरीके » Techyorkar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top