Whatsapp Par Backup Kaise Le

Whatsapp Par Backup Kaise Le / Step-by-Step Guide for Safe Data Recovery 2024

हेलो दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तों आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Whatsapp Par Backup Kaise Le और Backup लेना हमारे लिए कितना जरूरी है। क्योंकि हम सभी लोग अपने Whatsapp पर कुछ जरूरी Information जैसे Videos, Photos, Documents, Audio, Chats आदि को रखते हैं। लेकिन कई बार ऐसा होता है। कि किसी भी वजह से वह सारी Information Delete हो जाती है। लेकिन अगर आपने अपने Whatsapp का Backup लिया है। तो आप डिलीट हुई सारी Information को वापस ला सकते है। आज के इस लेख में हम जानेंगे कि Whatsapp Par Backup Kaise Le. इसलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े

Whatsapp Par Backup Kaise Le

दोस्तों सबसे आप अपने मोबाइल फोन में अपने Whatsapp को Open कर लें। Whatsapp Open करने के बाद आपके मोबाइल फोन के Screen पर Right Side में 3 Dot का Option दिखाई देगा। आपको उस 3 Dot पर Click करना है।

जब आप 3 Dot पर Click करते है, उसके बाद आपके सामने कई Option दिखाई देंगे जैसे कि New Group, New Broadcast, Linked Devices, Starred Massages, payments, Setting आदि। आपको Setting वाले Option पर Click करना है।

Setting वाले Option पर Click करने के बाद आपको यहां पर भी कई Option दिखाई देंगे। लेकिन आपको सिर्फ Chats वाले Option पर Click करना है।

Chats वाले Option पर Click करने के बाद आपको अपने Screen को ऊपर कि ओर स्क्रॉल करना है। स्क्रॉल करने के बाद आपको नीचे 3 Option दिखाई देंगे। जैसे कि Chat Backup, Transfer Chats, Chat History आदि। आपको सिर्फ Chat Backup वाले Option पर Click करना है।

Chat Backup वाले Option पर Click करने के बाद आपको Back Up का एक Option दिखाई देगा। जिस पर Click करके आप Backup ले सकते हैं। लेकिन Backup लेने से पहले कुछ और भी Option दिखाई देंगे। जिनके बारे मे आपको ज़रूर जानना चाहिए।

Google Account

इस Option का इस्तेमाल करके आप अपने Whatsapp का Backup आप जिस भी Gmail I’D में लेना चाहते है। आप उस Gmail I’D को चुनकर उसमें Backup लें सकते है।

Frequency

उसके बाद आपको Frequency नाम एक Option दिखाई देगा। जिसका इस्तेमाल Automatic Backup लेने के लिए किया जाता है। इसमें आपको Never, Only When I Tab Backup, Daily, Weekly, Monthly का Option दिखाई देगा।

  • अगर आप रोज़ाना Backup लेना चाहते हैं तो Daily वाले Option को चुन लें।
  • अगर आप हफ्ते में अपने Whatsapp का Backup लेना चाहते हैं तो Weekly वाले Option को चुन लें।
  • अगर आप यह चाहते कि पूरे महीने का Backup एक बार में लिया जाए। तो फिर आप Monthly वाले Option को चुन लें।
  • अगर आप अपने Whatsapp का पूरा Backup सिर्फ़ एक Click में लेना चाहते हैं। तो फिर आप Only When I Tab Backup वाले Option को चुन लें।
  • अगर आप अपने Whatsapp का Backup Automatic नहीं लेना चाहते हैं। तो फिर आप Never वाले Option को चुन लें।

Include Videos

Frequency वाले Option के बाद आपको Include Videos एक और Option दिखाई देगा। इस Option का इस्तेमाल तब किया जाता हैं। जैसे कि अगर आप Videos के साथ में Backup लेना चाहते हैं। तब आप इस Option के बटन को Enable करके Backup ले सकते है।

Back Up Using Cellular

Include Videos के बाद आपको Back Up Using Cellular नाम का एक और Option दिखाई देगा। इस Option का इस्तेमाल मोबाइल फोन के डाटा से किया जाता हैं। अगर आपके पास Wifi की सुविधा नहीं हैं। तब आप इस बटन को On कर लें।

WhatsApp par backup lene ka fayda kya hota hai?

WhatsApp पर Backup लेने के कई फायदे हैं। जैसे कि अगर किसी वज़ह से आपके मोबाइल फोन से WhatsApp Delete हो जाता हैं। यह फिर किसी भी वजह से आपका मोबाइल फोन Formet हो जाता है। और आपने अगर अपने WhatsApp का Back up लिया है। तो आप बहुत आसानी से अपने सारे Delete हुए Massages, Photos, Videos, Documents, आदि Restore कर सकते है। इसलिए आपको भी अपने WhatsApp का Back up जरुर लेना चाहिए।

WhatsApp par automatic backup kaise set karein?

WhatsApp पर Automatic Backup लेने के लिए आप अपने WhatsApp की Setting Open करें। वहां पर आपको Chats का एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है। उसके बाद आपको Frequency नाम का एक और Option दिखाई देगा। उस में जाकर आपको Daily वाले Option पर Click कर देना है। उसके बाद आपको Backup पर Click कर देना है। जब इस Setting को पूरा कर लेते है। तब रोज़ाना Automatic WhatsApp Backup आपके Gmail Account में save होती रहेगी। जिसे आप Google Drive में भी जाकर देख सकतें हैं।

Conclusion

इस लेख का निष्कर्ष यह है। अगर किसी व्यक्ति को WhatsApp पर अपना Backup लेना है। तो वह इसलिए को पढ़कर और इस लेख में बताए हुए तरीके को अपना कर बहुत ही आसानी से अपने WhatsApp का Backup ले सकता है। WhatsApp Backup लेना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि कभी-कभी किसी भी वजह से आपका WhatsApp डिलीट हो जाते हैं। या फ़िर आपका फोन खराब हो जाता है। अगर आपने अपने WhatsApp का Backup लिया है। तो आप बहुत ही आसानी से अपने सारे Massages, Photos, Videos, Documents वापस ला सकते हैं। इसीलिए हम सभी को अपने WhatsApp का Backup जरूर लेना चाहिए।

हम आशा करते हैं, कि हमारे द्वारा दी गई आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको यह जानकारी पसंद आई है। तो आप इस लेख को अपने सभी दोस्तों के पास जरूर शेयर करें। ताकि वह भी इस जानकारी को जान सके। और अपने WhatsApp का Backup ले सके।

FAQ

बैकअप कैसे चालू करें?

बैकअप चालू करने के लिए आपको अपने WhatsApp की Settings में जाना है। वहां पर आपको Chats नाम का एक Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है। उसके बाद आप Frequency में जाकर Daily या Weekly या Monthly आप जिस तरह से Backup लेना चाहते हैं। उसको Select करें। और Backup पर Click कर दिए।

व्हाट्सएप पर बैकअप लेने से क्या होगा?

WhatsApp पर Backup लेने से यह होता है। कि अगर किसी भी वजह से आपका फोन खो जाता है। या फिर आपके मोबाइल फोन से आपका WhatsApp डिलीट हो जाता है। तो आप बहुत ही आसानी से अपने डिलीट हुए WhatsApp की सारी Chats, Videos, Audio, Documents को बहुत ही आसानी से वापस ला सकते हैं। इसीलिए हम सभी को अपने WhatsApp का Backup जरूर लेना चाहिए।

यह भी पढ़ें :

Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me सिर्फ 1 मिनट में

1 thought on “Whatsapp Par Backup Kaise Le / Step-by-Step Guide for Safe Data Recovery 2024”

  1. Pingback: Gmail ID Ka Password Kaise Change Kare /सिर्फ़ 5 मिनट में करें Password को Change » Techyorkar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top