यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं – इस ट्रिक से बना डाला 1 लाख व्यूज़ वाला शॉर्ट वीडियो!

हेलो, दोस्तों TECHYORKAR ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तो आज के समय में ज्यादातर सभी लोग यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देखना ज्यादा पसंद करते है। अगर आप एक यूट्यूब शॉर्ट्स क्रिएटर है। और आप शॉर्ट्स वीडियो बनाने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए है। इस लेख में हम यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं के बारे में Step By Step पूरी जानकारी आसान भाषा में देने वाले हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पढ़े और पूरा पढ़े।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं

दोस्तों यूट्यूब ने “शॉर्ट्स” नाम का एक नया फीचर लॉन्च किया है। अगर आप एक यूट्यूब क्रिएटर है। और आप भी यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना कर, उससे पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं। तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस लेख में हम आपको Step By Step बताने वाले है। कि आप अपने यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो कैसे बना सकते है।

हम आपको कुछ Step बताने वाले हैं। जिन्हें पढ़ कर आप भी अपने यूट्यूब पर बड़े आसान तरीके से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो बना सकते हैं।

Step 1

आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन, लैपटॉप या फिर कंप्यूटर जिसमे भी आप शॉर्ट्स वीडियो बनाना चाहते हैं। उसमें यूट्यूब एप्लीकेशन को Open करें।

Step 2

जब आप अपने यूट्यूब एप्लीकेशन को Open करते हैं। तब आपके स्क्रीन पर नीचे की ओर एक + का निशान दिखाई देता होगा। आपको उस + के निशान पर क्लिक करना है।

Step 3

जब आप उस + वाले बटन पर क्लिक करते हैं। तब आपके स्क्रीन पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. create a shorts
  2. upload a video
  3. go live
  4. create a post

Step 4

आप create a shorts वाले बटन पर क्लिक करें। क्योंकि आप शॉर्ट्स वीडियो बनाने वाले हैं।

Step 5

जैसे ही आप create a shorts वाले बटन पर क्लिक करते हैं। तो आपका कैमरा On हो जाता है। उसके बाद आप Red वाले बटन पर टैब या hold करके अपने शॉर्ट्स वीडियोस को बना सकते हैं।

Step 6

‌ यूट्यूब में शॉर्ट्स वीडियो बनाने के लिए कई सारे फीचर्स दिए गए हैं। जिनका इस्तेमाल करके आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को और भी बेहतर तरीके से बना सकते हैं। जैसे-

  • Speed
  • Timer
  • Effects
  • Green Screen
  • Retouch
  • Filters
  • Lighting
  • Align
  • Trim आदि फीचर्स मिलते है।

Step 7

जब आप अपना शॉट्स वीडियो बना लेते हैं। उसके बाद आपके Screen के नीचे दाएं तरफ ✓ का बटन होगा उस पर टाइप करें।

Step 8

✓ के के बटन परटैब करने के बाद आप अपने शॉर्ट्स वीडियो मे कुछ और भी फीचर्स जोड़ सकते है। जैसे –

  • आप Text जोड़ सकते है
  • आप music या Songs जोड़ सकते है
  • आप Voiceover भी कर सकते है
  • आप Filters का भी उपयोग कर सकते है
  • आप Q&A भी कर सकते है
  • आप Timeline का भी उपयोग कर सकते है।

Step 9

जब आप अपनी शॉर्ट्स वीडियो को अच्छी तरह से Edit कर लेते है। उसके बाद Next बटन पर क्लिक करें।

और फ़िर सारे Detail को भर कर वीडियो को अपलोड कर सकते है।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे अपलोड करें

दोस्तों अगर आप भी अपने यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो देखते हैं। और आप भी अपने मोबाइल फोन से शॉर्ट्स वीडियो अपने यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। तो यह लेख आपके लिए है। क्योंकि इस लेख में हम आपको Step By Step बताने वाले हैं। की आप अपने यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे अपलोड कर सकते है। इसलिए इस लेख को ध्यान से पढ़ें।

हम आपको कुछ Step बताने वाले हैं। जिन्हें पढ़ कर आप भी अपने यूट्यूब पर बड़े आसान तरीके से यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियो अपलोड कर सकते है।

Step 1

आप सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में यूट्यूब नाम के एप्लीकेशन को चालू करें।

Step 2

जब आप यूट्यूब Open कर लेते हैं। उसके बाद आपके स्क्रीन पर नीचे की ओर एक + का निशान दिखाई देगा। आपको उस + के निशान पर क्लिक करें।

Step 3

जब आप उस + वाले बटन पर क्लिक करते हैं। तब आपके स्क्रीन पर 4 ऑप्शन दिखाई देंगे।

  1. create a shorts
  2. upload a video
  3. go live
  4. create a post

Step 4

आप Upload A Video वाले बटन पर क्लिक करें। क्योंकि आप शॉर्ट्स वीडियो अपलोड करने वाले हैं।

Step 5

Upload A Video वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको उस वीडियो को सेलेक्ट करना है। जिसे आप अपलोड करना चाहते हैं।

Step 6

वीडियो Select करने के बाद आपके screen पर 2 option दिखाई देंगे

  1. Edit Into A Shots
  2. Next

अगर आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को Edit करना चाहते हैं। तब आप Edit Into A Shots वाले बटन पर टाइप करें। टाइप करने के बाद आपके स्क्रीन पर कुछ फीचर्स दिखाई देंगे जैसे

  • अगर आप अपनी वीडियो में कुछ Text लिखना चाहते हैं। तब आप Text वाले बटन पर टैब करके अपने वीडियो में Text लगा सकते हैं।
  • अगर आप अपने वीडियो में voiceover करना चाहते हैं। तब आप voiceover वाले बटन पर टैब करके voiceover कर सकते है।
  • अगर आप अपने शॉर्ट्स में Music या Songs का उपयोग करना चाहते हैं। तब आप Add Sound वाले बटन पर टैब करके Music या Songs लगा सकते है।
  • आप अपने शॉट्स वीडियो में Q&A भी कर सकते हैं।
  • आप Timeline का भी उपयोग कर सकते है।

अगर आप अपने शॉर्ट्स वीडियो को Edit नहीं करना चाहते हैं। तब आप Next बटन पर टैब करें।

Step 7

Next बटन पर टैब करने के बाद आपके स्क्रीन पर ऊपर की साइड बाएं ओर पेंसिल का आइकन दिखाई देगा। जिस पर टैब करके आप अपना थंबनेल लगा सकते हैं।

थंबनेल लगाने के बाद आपको पेंसिल के आइकॉन के बगल में Caption Your Short का एक option दिखेगा। जिस पर क्लिक करके आप अपने शॉर्ट्स वीडियो का Title लिखें।

Step 8

Title लिखने के बाद आपको Visibility नाम के ऑप्शन पर क्लिक करें। Visibility पर क्लिक करने के बाद आपको चार ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे

  1. Public – अगर आप अपनी वीडियो को पब्लिक में दिखाना चाहते हैं। तो आप इसे Public मे ही सेलेक्ट करें
  2. Unlisted – अगर आप अपनी वीडियो में कुछ चेंज से एडिटिंग करना चाहते हैं। तो आप अपनी वीडियो को Unlisted कर सकते है।
  3. Private – अगर आप अपनी वीडियो को यूट्यूब पर अपलोड करना चाहते हैं। और आप यह भी चाहते हैं कि आपकी वीडियो कोई देखे ना तो आप इसे Private मोड में सेलेक्ट कर सकते हैं।
  4. Schedule – अगर आप अपनी वीडियो को किसी Date या Time सेलेक्ट करना चाहते हैं। तब आप Schedule मोड पर जाकर Date और Time सेलेक्ट करके वीडियो अपलोड कर सकते हैं। आपकी वीडियो सेलेक्ट की हुई Date और Time पर अपलोड हो जाएंगी।

Step 9

उसके बाद आपके स्क्रीन पर कुछ और ऑप्शन दिखाई देंगे जैसे

  • Location
  • Audience
  • related video
  • Allow video and audio remixing
  • Add pad promotion label
  • comments

Location – लोकेशन में आप अपना लोकेशन डाल सकते हैं।

Audience Audience मे आप No, it’s not made for kids वाले ऑप्शन को चुने क्योंकि आप वीडियो सभी के लिए बना रहे हैं ना कि सिर्फ बच्चों के लिए।

और बाकी सभी सेटिंग्स को Default पर ही रहने दे। और अपने शॉट्स वीडियो को Upload Short पर क्लिक कर करके वीडियो अपलोड कर दे।

Conclusion

आशा करते है आपको हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आयी होगी और इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा की यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं। अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आयी है तो इसे अपने सभी दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करे साथ ही अगर आपको हमारी पोस्ट से सम्बंधित कोई भी सवाल या Doubts है तो आप हमे कमेंट करके बता सकते है।

यह भी पढ़ें :

2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें

2024 मे मेरे यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

FAQ

यूट्यूब शॉर्ट्स से पैसे कब मिलते हैं?

जब आप यूट्यूब के नियमों का उल्लंघन नहीं करते हैं। और यूट्यूब मोनेटाइजेशन के क्राइटेरिया को पूरा करके अपने चैनल को मोनेटाइज कर लेते हैं। तब आपको यूट्यूब से पैसे मिलने शुरू हो जाते हैं।

यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे होगा?

यूट्यूब पर शॉर्ट्स वीडियो वायरल करने के लिए आपको रोज़ाना Unique, Tranding और अच्छे शॉर्ट्स वीडियो बनाने होंगे। और निरंतर काम करते रहना होगा।

यूट्यूब शॉर्ट्स को मोनेटाइज कैसे करें?

यूट्यूब शॉर्ट्स मोनेटाइज करने के लिए आप यूट्यूब के सभी नियमों को अच्छी तरह से पालन करें। और यूट्यूब के द्वारा दिए गए शॉर्ट्स मोनेटाइजेशन क्राइटेरिया को पूरा करें। जिसे 90 दिनों के भीतर 10 Million Views लाकर आप पूरा कर सकते हैं।

मुझे एक दिन में कितने शॉर्ट्स पोस्ट करने चाहिए?

दोस्तों आप अपने यूट्यूब चैनल पर 1 दिन में जितना चाहे उतना शॉर्ट्स अपलोड कर सकते हैं। लेकिन आप कोशिश करें कि 1 दिन में 4 से 5 यूनिक शॉर्ट्स वीडियो बनाकर अपलोड करें। जब आपके शॉर्ट्स यूनिक होंगे तो आपके व्यूज और सब्सक्राइबर बहुत तेजी से बढ़ेंगे।

9 thoughts on “यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं – इस ट्रिक से बना डाला 1 लाख व्यूज़ वाला शॉर्ट वीडियो!”

  1. Pingback: YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं? – Techyorkar

  2. Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है » Techyorkar

  3. Pingback: 10 Million Subscribers Par Kitne Paise Milte Hain?

  4. Pingback: यूट्यूब पर 1 Million Views Par Kitne Paise Milte Hain » Techyorkar

  5. Pingback: YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं? » Techyorkar

  6. Pingback: 2024 मे यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें » Techyorkar

  7. Pingback: Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye 10+ तरीके » Techyorkar

  8. Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls » Techyorkar

  9. Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top