YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं?

YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? सिर्फ़ 2 तरीके से ला सकते है वीडियो टॉप पर

YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? – दोस्तों आप मे से बहुत से ऐसे यूट्यूबर है। जो अपने यूट्यूब चैनल पर बहुत ही अच्छी Qwality Content वीडियो अपलोड करते हैं। लेकिन, फिर भी आपकी वीडियो आपके सर्च रिजल्ट में टॉप पर नहीं आती है। अगर आप अपनी वीडियो को टॉप सर्च मे ना लाने के कारण परेशान हैं। तो यह लेख आपके के लिए हैं। क्योंकि इस लेख में हम YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? के बारे बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं। इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।

YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं?।

दोस्तों जैसा कि आप सभी को पता है, कि आज के Time मे अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप रिज़ल्ट में लाना आसान नहीं होता है। क्योंकि यूट्यूब पर Compilation बहुत बढ़ गया है। लेकिन अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो को जल्दी टॉप सर्च रिज़ल्ट में लाना चाहते हैं। तो आपको कुछ Strategity को Follow करना होगा। इस लेख में हम कुछ ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें अपना कर आप अपने यूट्यूब वीडियो को जल्दी टॉप सर्च में ला सकते हैं।

Competitor को जानें

दोस्तों यूट्यूब पर अपने वीडियो को टॉप सर्च मे लाने के लिए सबसे पहले आप जो कॉन्टेंट बनाने वाले है। उस कॉन्टेंट से Related Keywords को आप अपने यूट्यूब पर Search करें। उसके बाद आपको Top 3 में जो वीडियो दिखाई देगी। उसमें से आप अपना Keyword चुन ले। और फिर आपको Qwality Content बनाना है। उसके बाद उस Keyword का इस्तेमाल कैसे करना है। वह हम SEO वाले। Option में जानने वाले हैं।

SEO करें।

जब आप अपने Keyword को चुन लेते हैं। उसके बाद उस Keyword का इस्तेमाल करना होता हैं। जिसे SEO कहते हैं। SEO करना बहुत जरूरी होता हैं। वीडियो को टॉप सर्च मे लाने के लिए, आपको अपने Keyword का इस्तेमाल इस तरह से करना है जैसे-

1. आपको उस Keyword का इस्तेमाल अपने Title में करना है। लेकिन इस तरह से करना है, कि आप अपने Title को Clickbait बना सकें।

2. और आपको अपने Keyword का इस्तेमाल अपने Thumbnail में भी करना है। लेकिन अपने Keyword का इस्तेमाल इस तरह से करें। कि अपका Thumbnail Attractive लगे।

3. अपने Keyword का इस्तेमाल करके आपको एक अच्छा Discription लिखना है। और उस Discription अच्छे अच्छे Point भी लिखें। जो आपने अपने वीडियो मे बताई हो।

4. आपको Tags में अपना Keyword डालना है। और अपने वीडियो से Related और भी Keyword आपको अपने Tag मे लिखना है। और अपने Tag मे अपने यूट्यूब चैनल का नाम ज़रूर लिखें।

5. और सबसे ज़रूरी चीज़ आपको अपने Content को Unique बनाना है। मतलब यह है, कि आप जिस भी टॉपिक पर वीडियो बना रहे हैं। कोशिश करें, कि उसे बहुत ही आसान भाषा में बताई जाए, ताकि यूजर को आसानी से समझ में आ सके।

6. अगर आप इन सभी तरीके को सही से पालन करते हैं। तो आप अपने यूट्यूब वीडियो जल्दी टॉप सर्च मे ला सकते हैं।

Conclusion

इस लेख का निष्कर्ष यह है, कि अगर किसी को अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप सर्च मे लाने में कोई दिक्कत हो रही है। तो वह इस लेख को पढ़ कर और उसे अपना कर वह अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप सर्च मे ला सकता हैं। क्योंकि इस लेख में हम यूट्यूब वीडियो को टॉप सर्च मे लाने के बारे में बहुत ही अच्छी जानकारी बताई है।

हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।

FAQ

मैं अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप पर कैसे दिखाऊं?

दोस्तों यूट्यूब पर अपने वीडियो को टॉप सर्च मे लाने के लिए आपको अपने वीडियो को Qwality Content बनाना होगा। मतलब आपको अपने वीडियो में अच्छी एडिटिंग, अच्छी आवाज़, hight quality की वीडियो और कोशिश करें कि आपका जो भी टॉपिक है। उसे बहुत ही आसान भाषा में बताई जाए। और फिर उस Content का अच्छे से SEO करना होगा। जैसे आपको अपने Keyword को अपने Title, Thumbnail, Discription, Tags में ज़रूर डालना है। आप इन सभी तरीके का पालन करके अपने यूट्यूब वीडियो को टॉप सर्च मे ला सकते हैं।

अपनी वीडियो को यूट्यूब सर्च में कैसे लाएं?

दोस्तों यूट्यूब पर अपने वीडियो को टॉप सर्च मे लाने के लिए आपको अपने वीडियो को Qwality Content बनाना होगा। और फिर उस Content का अच्छे से SEO करना होगा।

यह भी पढ़ें:

Youtube Par Subscriber Kaise Badhaye / आजमाए यह तरीक़े होने लगेंगी सब्सक्राइबर की बारिश

Youtube Par Watch Time Kaise Badhaye – अब 4000 Watch Time पूरा करें सिर्फ़ 7 दिन में

1 thought on “YouTube पर अपना वीडियो टॉप सर्च में कैसे लाएं? सिर्फ़ 2 तरीके से ला सकते है वीडियो टॉप पर”

  1. Pingback: Youtube Par Kitne Subscriber Par Paise Milte Hai - यह जानकर उड़ जाएंगे आपके होश » Techyorkar

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top