दोस्तों हम सभी लोग यूट्यूब को रोज़ाना अपने मोबाईल फोन मे Open करके उस पर वीडियो ज़रूर देखते हैं। और कई सारी ऐसी वीडियो भी आपके सामने आती है। जिसे आप Download करके अपने Gallery मे रखना चाहते हैं। लेकिन अगर आप Youtube से video download करते हैं। तो वह Youtube मे ही रह जाती हैं। वह आपके Gallery मे सेव नही होती है। इस लेख में हम Youtube se video download kaise kare gallery me के बारे Step By Step बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए आप इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।
Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me
दोस्तों आपके साथ कई बार ऐसा हुआ होगा। कि आप यूट्यूब पर कोई वीडियो देख रहे हैं। और वह वीडियो को पसंद आ गई हो। और आप उस वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर लगाना चाहते हैं। लेकिन उस वीडियो को Download करके Gallery मे ना लाने के कारण आप उस वीडियो को अपने व्हाट्सएप स्टेट्स पर नही लगा पाते हैं। लेकिन आज हम इस समस्या को जड़ से खत्म करने वाले हैं।
इस लेख में हम आपको ऐसे तरीके के बारे में बताने वाले है। जिन्हें अपना कर आप अपने यूट्यूब वीडियो को Download करके अपने Gallery मे भी ला सकते हैं और आप अपने व्हाट्सएप पर स्टेट्स भी लगा सकते हैं। इस लेख में हम Youtube se video download kaise kare gallery me के बारे में बहुत ही आसान शब्दों में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़े।
Youtube Se Video Download Kaise Kare Gallery Me
सबसे पहले आप YouTube पर जिस वीडियो को Download करना चाहते हैं। उस वीडियो के नीचे एक Share का Option दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
Share पर Click करने के बाद आपको Copy Link का एक Option दिखाई देगा। आपको उस Copy Link वाले Option पर Click करके उस वीडियो के Link को Copy कर लेना है।
उसके बाद आप अपने मोबाइल फोन मे Chrome Browser को Open करें।
उसके बाद आप Search Baar पर टैब करके उसमें Ummy Online Video Downloader लिख कर Search करें।
Search करने के बाद बाद आपको सबसे ऊपर ummy online video downloader की Website दिखाई देगी। जिसके URL में https://ummy.net/en84kq/ लिखा हुआ दिखाई देगा। आपको उस Website पर Click करना है।
उसके बाद आपके सामने इस Website का पेज खुल जायेगा। और वहां पर आपको एक Box दिखाई देगा। जिसके अंदर Paste a link here to download लिखा हुआ दिखाई देगा। और उसके सामने एक download Button का icon दिखाई देगा। आपको उस box के अंदर उस वीडियो का link डालना है। जिसे आप Download करना चाहते है। और Download icon पर Click कर देना है।
Download icon पर Click करने के बाद आपके सामने उस वीडियो का थंबनेल दिखाई देगा। और उसके नीचे वीडियो Download करने का Format और Size दिखाई देगा। अब आपको अपना Format चुनना है। और Download Button पर Click करना है। आपको उस Format को नही चुनना है। जिस पर Mute का icon बना हुआ हो।
Download Button पर Click करने के बाद आपके सामने एक और पेज खुलेगा। जिस पर लिखा हुआ होगा। Your Video Is Ready For Downloading और उसके नीचे Download Video का बड़ा सा button दिखाई देगा। आपको उस पर Click करना है।
Download Video वाले Button पर Click करते ही आपकी वीडियो download होनी शुरू हो जाएंगी।
लेकिन कभी कभी इस Download Video वाले Button पर Click करने पर दूसरा पेज खुल जाता हैं। जिससे आपको बिल्कुल भी घबराने की जरूरत नहीं है। बस आपको उस पेज को Cut कर देना है। जिसके बाद आप वापस उस Download Video वाले पेज पर आ गए जाएंगे।
Conclusion
इस लेख का निष्कर्ष यह है, कि अगर कोई व्यक्ति YouTube से वीडियो को Download करके अपने Gallery मे रखना चाहता है। लेकिन वह किस तरह से वीडियो को Downnload करें। की उसके Gallery मे वह वीडियो आ जाएं। के बारे में जानकारी ना होने के कारण वह वीडियो को Download नही कर पा रहे हैं। तो वह इस लेख को पढ़ कर बहुत ही आसान तरीके से वीडियो को Download कर सकते हैं।
हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। कि Youtube Par Watch Time Kaise Dekhe. अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।
यूट्यूब से वीडियो गैलरी में कैसे डाउनलोड करें?
यूट्यूब वीडियो Gallery मे Download करने के लिए सबसे पहले आप उस वीडियो के लिंक को Copy करें। उसके बाद आप अपने Chrome Browser पर Ummy Online Video Downloader website को खोलें और उसमें Paste a link here to download का एक Option दिखाई देगा जिस पर Click करके आपको अपने यूट्यूब वीडियो की link🔗 को Paste करके उसके बाद आपको वीडियो की Size को चुनना उसके बाद आपको Download Button पर Click करके वीडियो Download कर लेना है। जिसके बाद वह वीडियो आपके Gallery मे आ जाएगी।
मैं गैलरी में यूट्यूब वीडियो कैसे डाउनलोड करूं?
अगर आप यूट्यूब वीडियो को अपने Gallery मे Download करना चाहते हैं तो सबसे पहले आप उस वीडियो के लिंक को Copy कर लें। उसके बाद आप अपने Chrome Browser पर जा कर Ummy Online Video Downloader website को खोल लें और फिर उसमें Paste a link here to download का एक Option दिखाई देगा जिस पर Click करके आपको अपने यूट्यूब वीडियो की link🔗 को Paste करके उसके बाद आपको वीडियो की Size को चुनना उसके बाद आपको Download Button पर Click करके वीडियो Download कर लेना है। जिसके बाद वह वीडियो आपके Gallery मे आ जाएगी।
यह भी पढ़ें :
Youtube Par Watch Time Kaise Dekhe 5 मिनट में चेंक करें अपना Watch Time
Youtube Silver Play Button Kab Deta Hai / 2024 के इस Update के बाद सब कुछ बदल गया।
Youtube Silver Play Button के लिए Apply कैसे करें। how to apply for youtube silver play button
यूट्यूब पर ऐड कैसे बंद करें 5 Minutes में- Youtube Add Kaise Band Kare
Pingback: Whatsapp Par Backup Kaise Le / Step-by-Step Guide For Safe Data Recovery 2024 » Techyorkar