यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं / व्यूज़ ना आने के 6 कारण

हैलो, दोस्तों Techyorkar ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है। दोस्तो बहुत से ऐसे यूट्यूबर जो अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते रहते हैं। लेकिन उनके यूट्यूब चैनल व्यूज़ नही आते हैं। जिससे वह सभी यूट्यूबर व्यूज़ ना आने के कारण Demotivate हो जाते हैं। आज के इस लेख में हम यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं के बारे में बहुत ही आसान भाषा में पूरी जानकारी देने वाले हैं इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं

दोस्तों, जब आप यूट्यूब वीडियो बनाकर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करते हैं। और फिर आपके वीडियो पर व्यूज नहीं आते हैं। तब आपके मन में यह सवाल उठते हैं। कि आखिर आपके यूट्यूब पर व्यूज़ क्यों नहीं आते हैं। क्या मैं अच्छे तरीके से वीडियो अपलोड नहीं कर रहा हूं। या फिर मेरा चैनल सही नहीं है। जिसके कारण वीडियो में व्यूज नहीं आ रहा है। इस तरह के कई सवाल मन में आते रहते है। आइए आज हम इस लेख में जानते है कि आखिर यूट्यूब पर व्यूज़ क्यों नहीं आते हैं। इसीलिए इस लेख को ध्यान से पूरा पढ़ें।

ख़राब Content अपलोड करना।

दोस्तो अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Quality Content अपलोड नही करते हैं। तब भी आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज़ नहीं आएंगे। इसीलिए आप जब भी अपने यूट्यूब चैनल पर कोई भी वीडियो अपलोड करें। तो उस वीडियो में अच्छी Editing करें, High Quality Video Shoot करें, अच्छी Quality की Voice Over करें, अच्छा Content बनाए आदि।

Content का SEO ना करना

दोस्तों अगर आप अपने Content का SEO नही करते हैं। तब भी आपके यूट्यूब वीडियो व्यूज़ नही आएंगे। इसीलिए आप जब भी अपने यूट्यूब पर वीडियो अपलोड करें। तो उसका SEO जरूर करें। जैसे अपने मेन keyword को Title और Description मे डालना। अपने keyword Related Tags लगाना।

Thumbnail और Title अकर्षित ना होना

अगर आप अपने वीडियो का Thumbnail और Title को अकर्षित तरीके से नही लिखते हैं। तब भी आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज़ नही आएंगे। क्योंकि एक यूज़र किसी वीडियो पर तभी Click करता है। जब उस वीडियो का Thumbnail अकर्षित होता है। या फिर Title अकर्षित होता है। जिसे पढ़कर वह वीडियो पर Click करता है

Consistency के साथ काम ना करना

अगर आप अपने यूट्यूब चैनल पर Consistency के साथ वीडियो अपलोड नही करते हैं। तब भी आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज़ नही आएंगे। इसीलिए आपको रोज़ाना अपने यूट्यूब चैनल पर कम से कम एक वीडियो जरूर अपलोड करें।

अलग अलग Timing पर वीडियो अपलोड करना।

दोस्तों अगर अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अलग अलग Timing पर अपलोड करते है। जैसे आपने कभी वीडियो को सुबह अपलोड किया। कभी शाम मे वीडियो अपलोड किया। कभी रात में वीडियो को अपलोड किया। तब भी आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज कम आएंगे। इसीलिए आप अपने यूट्यूब चैनल पर वीडियो अपलोड करने का एक Timing बना ले। जिससे आपके भी यूट्यूब चैनल पर व्यूज़ आने लगेंगे।

High Competition वाले Niche पर वीडियो बनाना।

दोस्तों अगर आपका यूट्यूब चैनल नया है। और आपके चैनल पर subscriber भी कम है। और आप High Competition वाले Niche पर वीडियो बनाते हैं। तब भी आपके यूट्यूब चैनल पर व्यूज कम आएंगे।

यूट्यूब में व्यूज कैसे बढ़ाए

दोस्तो अगर आपके यूट्यूब वीडियो पर व्यूज नहीं आ रहे हैं। और आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ाना चाहते हैं। तो इसे ध्यान से पढ़े। क्योंकि आज मैं आपको कुछ ऐसे तरीके बताने वाला हूं। जिन्हें अपना कर आप भी आसानी से अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज बढ़ा सकते हैं।

अपने Content quality को और बेहतर करें

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज़ बढ़ाना चाहते है। तो फिर आपको अपने Content Quality को अच्छा करना होगा। क्योंकि व्यूवर्स किसी वीडियो को देखना तभी पसंद करते हैं। जब वह वीडियो उनके लिए या तो हेल्फफुल होता है या फिर इनफॉर्मेटिव, या entertaining या intersting होता है। अगर आपकी विडियो में इन क्वालिटी की कमी है, तो व्यूवर्स आपकी वीडियो को इग्नोर कर देंगे और फिर आपके विडियो पर व्यूज़ नहीं आएंगे। इसीलिए आपको अपने Content पर थोड़ा ध्यान देना चाहिए।

एक अच्छा और आकर्षित टाइटल डालें

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाना चाहते है। तो आपको अपने टाइटल को थोड़ा Intersting और Attractive बनाना होगा। क्योंकि आपका टाइटल जितना ही Intersting और Attractive होगा। आपके वीडियो पर उतने ही ज्यादा क्लिक आएंगे। जब आपके यूट्यूब वीडियो पर ज्यादा व्यूज आने लगेंगे। तब आपकी दूसरी वीडियो भी यूट्यूब पर जल्दी रैंक करने लगेगी। जिससे कि आपके व्यूज और सब्सक्राइबर भी तेज़ी से बढ़ने लगेंगे।

आपको कभी भी अपने यूट्यूब वीडियो में ऐसे टाइटल को नहीं डालना चाहिए। जिसका आपके वीडियो से कोई भी संबंध ना हो आपको हमेशा अपने वीडियो से मिलता जुलता ही टाइटल का उपयोग करना चाहिए।

एक अच्छा और आकर्षित थंबनेल लगाए

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाना चाहते है। तो फिर आपको अपने यूट्यूब वीडियो के लिए एक अच्छा और आकर्षक थंबनेल लगाना होगा। आपका थंबनेल ज्यादा आकर्षण होगा तो ज्यादा से ज्यादा लोग आपकी वीडियो को देखेंगे। अगर आपका वीडियो किसी कीवर्ड के सर्च रिजल्ट में आखिरी नंबर पर आता होगा। तो फिर भी आपके थंबनेल के कारण अच्छे खासे व्यूज आयेंगे।

एक गलती जो नए  यूट्यूबर अपने थंबनेल में हमेशा करते हैं। वह अपने YouTube वीडियो पर एक ऐसा थंबनेल लगते हैं। जो वीडियो से बिल्कुल भी मेल नहीं खाता है। आपको ऐसी गलती कभी भी नहीं करनी चाहिए। क्योंकि यह यूट्यूब कम्युनिटी गाइडलाइंस के खिलाफ आती है। जिसके कारण आपके वीडियो को डिलीट भी किया जा सकता है।

Video की length

अगर आप अपने यूट्यूब वीडियो पर व्यूज लाना चाहते है। तो आप अपनी वीडियो की लेंथ को बिना वजह लंबी करने की कोशिश बिल्कुल भी ना करें। जैसे कि अगर कोई वीडियो आप 5 मिनट का बना सकते है। तो फिर जबरजस्ती इधर उधर की बाते करके उस वीडियो की लेंथ को 10 मिनट ना करें। ऐसा मैं इसलिए कह रहा क्योंकि बहुत से लोग वीडियो पर ज्यादा ऐड से पैसे कमाने के लिए लंबी विडियोज बनाते हैं। बिना वजह ज्यादा लंबी वीडियो बनाने से वीडियो बोरिंग हो जाती है। जिसकी वजह से यूजर आपकी वीडियो को skip कर देते हैं।

Connsistency के साथ काम करें 

दोस्तों काम चाहे कोई भी हो अगर आप उसे लगातार नहीं करते हैं। तो आप कभी भी सफल नहीं हो सकते हैं। आपको लगातार अपने यूट्यूब चैनल पर लगातार काम करते रहना होगा। आपको अपने यूट्यूब चैनल पर रोजाना कम से कम 1 वीडियो जरूर अपलोड करनी चाहिए। आपको वीडियो अपलोड करने के लिए एक निर्धारित समय बना लेना चाहिए।

जैसे कि अगर आप वीडियो 4 बजे अपलोड करते हैं। तो आप जब भी वीडियो अपलोड करें। तो 4 से 5 बजे के बीच में ही वीडियो अपलोड करें। जिससे आपकी वीडियो को ग्रोथ मिल सके। यूट्यूब पर व्यूज़ बढ़ाने के लिए कंसिस्टेंसी बहुत जरूरी है। अगर आप रेगुलर बेसिस पर विडियो अपलोड नहीं करते हैं तो आपके सब्सक्राइबर आपको इग्नोर कर सकते हैं।

अपने विडियो को promote करें

अगर आपको यूट्यूब पर जल्दी ग्रो करना है। तो उसके लिए आप गूगल एडवर्ड का उपयोग कर सकते हैं। आप गूगल अकाउंट से अपने यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करवा सकते हैं। जब आप गूगल एडवर्ड से अपने यूट्यूब वीडियो को प्रमोट करवाते हैं। तो आपके सब्सक्राइबर और व्यूज़ बहुत तेजी बढ़ने लगते हैं। आप अपने वीडियो की कैटेगरी के हिसाब से ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं। और लोकेशन भी चयन कर सकते हैं। अगर आपके वीडियो में दी गई जानकारी महत्वपूर्ण होगी तो लोग उसे जरूर पसंद करेंगे।

Promotion के लिए आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का भी यूज़ करें। और अपने फ्रेंड और फैमिली मेंबर से रिक्वेस्ट करें। कि वह आपकी विडियो को शेयर करें। जैसे जैसे आप की वीडियो पॉपुलर होती जाएंगी, वैसे ही आपके विडियो पर व्यूज भी बढ़ते रहेंगे।

Conclusion

इस लेख का निष्कर्ष यह है कि अगर किसी यूट्यूबर के यूट्यूब पर व्यूज़ नहीं आ रहे हैं। तो वह इस लेख पढ़ कर अपने यूट्यूब चैनल पर की हुई गलती से बच सकता हैं और अपने यूट्यूब चैनल पर व्यूज़ बढ़ा सकते हैं।

हम आशा करते हैं। कि यह लेख आपको जरूर पसंद आया होगा। और इस लेख को पढ़ने के बाद आपको अच्छे समझ में आ गया होगा। यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं। अगर आपको यह लेख पसंद आया है। तो आप इस लेख को अपने दोस्तों में शेयर ज़रूर करें। और साथ ही साथ सोशल मीडिया पर भी शेयर ज़रूर करें।

यह भी पढ़ें :

2023 यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है

YouTube पर 100k सब्सक्राइबर्स पर कितना पैसा मिलता हैं?

FAQ

यूट्यूब पर व्यूज ना आए तो क्या करें?

अगर आपके यूट्यूब पर व्यूज नहीं आ रहा है। तो आप निरंतर अपने यूट्यूब चैनल पर काम करते रहिए। और अपने कॉन्टेंट में इनफॉर्मेटिव, या entertaining या intersting चीज़ें Add करें।

यूट्यूब चैनल पर व्यूज क्यों नहीं आते?

यूट्यूब पर व्यूज ना आने के कई कारण हो सकते हैं। जैसे आपका कॉन्टेंट अच्छा न होना। अच्छे टाइटल न लिखना। एक अच्छा थंबनेल ना लगाना आदि। ऐसे बहुत से कारण है

YouTube शॉर्ट्स के व्यू अचानक से क्यों रुक जाते हैं?

अगर आप अपने यूट्यूब शॉर्ट्स पर Evergreen Content बनाते हैं। और अच्छे कीवर्ड रिसर्च करके बनाते हैं। तो आपके यूट्यूब शॉर्ट्स हमेशा व्यूज आते रहेंगे।

View कैसे बढ़ाएं?

व्यूज बढ़ाने के कई तरीके हैं। जैसे की आप अपने Content quality को और बेहतर करें, एक अच्छा और आकर्षित टाइटल डालें, एक अच्छा और आकर्षित थंबनेल लगाए, Connsistency के साथ काम करें, अपने विडियो को promote करें आदि।

8 thoughts on “यूट्यूब पर व्यूज़ क्यो नहीं आते हैं / व्यूज़ ना आने के 6 कारण”

  1. Pingback: 2024 में यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो वायरल कैसे करें » Techyorkar

  2. Pingback: यूट्यूब पर शॉर्ट वीडियो कैसे बनाएं/ 2024 मे वीडियो बनाने के कुछ ख़ास तरीके » Techyorkar

  3. Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज क्यो नही होता है » Techyorkar

  4. Pingback: Youtube Kitne Subscriber Par Kya Deta Hai » Techyorkar

  5. Pingback: यूट्यूब चैनल मोनेटाइज कब होता है? 2024 के Ruls » Techyorkar

  6. Pingback: यूट्यूब पर बैंक अकाउंट कैसे जोड़े 2024 के Updates के बाद » Techyorkar

  7. Pingback: यूट्यूब चैनल को ग्रो कैसे करें /सिर्फ एक महीने में ही चैनल हो जाएगा ग्रो और कमाए 1.5 लाख महीना

  8. Pingback: यूट्यूब चैनल कैसे बनाये मोबाइल से - अगर ऐसे यूट्यूब चैनल बनाते हैं? तो चैनल 1 महीने हो जाएगा Viral » Techyo

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top